हिम्मत और हौसले के आगे हर मुश्किल आसान हो जाती है। सफलता किसी की मोहताज नहीं होती इसकी जीती जाती मिशाल है महाराष्ट्र के उल्हासनगर में रहने वाली प्रांजल पाटिल। जी हाँ पहली बार आईएएस बनने जा रही महाराष्ट्र की ये बेटी!
अगर आप भी आईएएस अधिकारी बनकर अपने देश की सेवा करना चाहते हैं तो इस बेटी की कहानी जरूर पढ़ लें।
- ‘प्रांजल पाटिल’ की उम्र 26 साल है।
- ‘प्रांजल पाटिल’ ने आँखों से न देख पाने के बावजूद भी यूपीएससी की परीक्षा पहली ही बार उत्तीर्ण की।
- इस सफलता के साथ ही ‘प्रांजल’ ने आईएएस बनने की तरफ अपना एक कदम और बढ़ा लिया है।
- ‘प्रांजल पाटिल’ की यूपीएससी में ऑल इंडिया रैंकिंग 773 है।
- 6 साल की उम्र में एक दिन स्कूल के बच्चे ने ‘प्रांजल’ की एक आंख में पेंसिल घुसेड़ दी।
- इस हादसे ने प्रांजल पाटिल की एक आंख छीन ली।
- इस घटना के साइड इफेक्ट के साल भर बाद ही ‘प्रांजल पाटिल’ की दूसरी आंख की रौशनी भी ख़राब कर दी।
- ‘प्रांजल पाटिल’ ने चंदाबाई कॉलेज से आर्ट्स में 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की।
- ‘प्रांजल पाटिल’ ने इंटर में 85 फीसदी प्राप्त किये।
- ‘प्रांजल पाटिल’ ने आगे की पढ़ाई मुंबई के सेंट जेवियर कॉलेज से की।
- ‘प्रांजल पाटिल’ ग्रेजुएशन पूरा करते ही दिल्ली आ गयीं।
- ‘प्रांजल पाटिल’ जेएनयू से एमए किया।
- परास्नातक के बाद अब ‘प्रांजल पाटिल’ ने यूपीएससी परीक्षा की तैयारी साल 2015 में शुरू कर दी।
- यूपीएससी परीक्षा की तैयारी के साथ-साथ ‘प्रांजल पाटिल’ ने एमफिल भी पूरा किया।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Ashutosh Srivastava
Reporter at uttarpradesh.org, News Junkie,Encourager not a Critique Admirer of Nature.