GST की शुरूआत के लिए संसद में बुलाए गए मध्यरात्रि सत्र का बहिष्कार करने के कांग्रेस के फैसले को केंद्रीय मंत्री ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। वेंकैया नायडू दावा किया कि कांग्रेस कार्यक्रम में शामिल नहीं होने के अपने इस फैसले पर आज नहीं तो कल पछताएगी। बता दें कि 30 जून की मध्य रात्रि को इस संबंध में संसद में विशेष सत्र का आयोजन किया गया है।
कांग्रेस का बेवकूफाना और हल्की टिप्पणी :
- नायडू से कांग्रेस द्वारा सत्र को सरकार का स्वप्रचार का बड़ा तमाशा करार देने पर सवाल पूछा गया।
- इस सवाल के जवाब में सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने कहा कि यह बेवकूफाना और हल्की टिप्पणी है।
- वेंकैया नायडू ने कहा कि इस पर विस्तृत जवाब देने की आवश्यकता नहीं है।
- नायडू ने यहां संवाददाताओं से कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है।
- उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी और उसके कुछ सहयोगियों ने बैठक का बहिष्कार करने का फैसला किया है।
- केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मुझे इसका कारण समझ में नहीं आता।
- कहा कि मुझे लगता है कि इसका एकमात्र कारण यह हो सकता है कि देश इस ऐतिहासिक, क्रांतिकारी कराधान सुधार के लिए उन्हें श्रेय नहीं दे रहा है।
यह भी पढ़ें… कांग्रेस नहीं लेगी GST लॉन्च सत्र में भाग- सत्यव्रत चतुर्वेदी!
कांग्रेस नहीं होगा जीएसटी कार्यक्रम में शामिल :
- बता दें कि 29 जून को कांग्रेस नेता सत्यव्रत चतुर्वेदी ने जीएसटी लॉन्च कार्यक्रम में शामिल नही होने की जानकारी दी थी।
- सत्यव्रत चतुर्वेदी के इस बयान से साफ हो गया है कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी इस कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेंगे।
- यह इसलिए अहम है क्योंकि मंच पर पीएम और राष्ट्रपति के अलावा दो पूर्व प्रधानमंत्रियों को भी आमंत्रित किया गया था।
- इससे पहले तृणमूल कांग्रेस ने भी इस सत्र का बहिष्कार करने की घोषणा की थी।
- इस संबंध में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पहले ही जीएसटी कार्यक्रम में नही आने की पुष्टि कर चुकी हैं।
आमंत्रण पत्र को लेकर कांग्रेस ने दर्ज की थी आपत्ति :
- कांग्रेस ने इससे पहले बुधवार को उन्होंने आमंत्रण पत्र को लेकर आपत्ति दर्ज की थी।
- जिसमें कहा गया है कि देश के इतिहास के सबसे बड़े कर सुधार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लॉन्च करेंगे।
- देश की प्रमुख विपक्षी पार्टी का कहना है कि यह उद्घाटन राष्ट्रपति को करना चाहिए।
- कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने आपत्ति जताते हुए बड़ा सरकार से बड़ा सवाल पूछा है।
- कहा ‘राष्ट्रपति की मौजूदगी में जीएसटी को प्रधानमंत्री कैसे लॉन्च कर सकते हैं…? यह कतई सही नहीं है, अस्वीकार्य है…’।
यह भी पढ़ें… जीएसटी के शुरुआती दौर में हो सकती हैं समस्याएं: वेंकैया नायडू
30 जून की मध्य रात्रि में होगा भव्य कार्यक्रम :
- उल्लेखनीय है कि एक जुलाई को पूरे देश में एकीकृत टैक्स के रूप में लागू होगा।
- लागू होने जा रहे वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के मद्देनजर 30 जून की आधी रात को संसद में खास कार्यक्रम का आयोजन होगा।
- जिसमें राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी और पीएम मोदी रात 12 बजे app के माध्यम से लॉन्च करेंगे।
- 30 तारीख की रात 11 बजे से 12:10 बजे तक जीएसटी का ये भव्य कार्यक्रम चलेगा।
कार्यक्रम में 1500 लोगों के शामिल होने की संभावना :
- 30 तारीख की रात 11 बजे से 12:10 बजे तक चलने वाले जीएसटी कार्यक्रम में कई बड़े लोगों की शामिल होने की संभावना है।
- जिसमें मंच पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, पीएम नरेंद्र मोदी, पूर्व प्रधानमंत्री देवगौड़ा के अलावा वित्त मंत्री अरुण जेटली बैठेंगे।
- साथ ही अरुण जेटली सबका स्वागत करेंगे।
- इसके बाद पीएम मोदी और उसके बाद राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का भाषण होगा।
- जीएसटी पर दो डॉक्यूमेंट्री भी दिखाई जाएगी।
- इस विशेष आयोजन के लिए सेंट्रल हॉल को तैयार किया जा रहा है।
- वहां बड़ी टीवी स्क्रीन लगाई जा रही हैं।
- करीब 1500 लोगों के विशेष कार्यक्रम में हिस्सा ले सकते हैं।
यह भी पढ़ें… जल्द नोटबंदी और जीएसटी पर चैप्टर पढ़ेंगे बच्चे, एनसीआरटी कर रहा तैयारी!