राजधानी, शताब्दी और दूरंतों जैसी विआइपी ट्रेनों के टिकेट शुल्क में जल्द गिरावट आ सकती है.इन सभी ट्रेनों में RAC टिकेट देने का फैसला जल्द आ सकता है.
तत्काल कोटे प्रतिशत में भी बदलाव
- जहां इन ट्रेनों में तत्काल कोटा तीस फीसदी था उसे भी घटाने का विचार है.
- दस फीसदी तक पहुच सकता है ये आंकड़ा.और किराए में भी कटौती हो सकती है.
- दस फीसदी तक होगी कटौती.
- आम आदमी इस आने वाले संशोधन से बड़ी राहत मिलेगी.
ज्यादातर ट्रेनें जाती हैं खाली
- बढ़े हुए किरायों ने आम आदमी की कमर तोड़ दी थी.
- जिस कारण आम आदमी इन ट्रेनों से सफर करने में कतराता था.
- ज्यादातर ट्रेनें खाली जाया करती थी.
- इसी पहलू को देखते हुए रेलवे का ये फैसला आ सकता है.
- तत्काल बुकिंग में भी हो सकती है कटौती.
- इसी साल नौ सितम्बर को ये फ्लेक्सी सिस्टम चालू किया गया था.
- घाटे को कम करने के लिए हुआ था लागू.
- पर कुछ ख़ास फायदा नजर नहीं आ रहा है.
- तो इस फैसले को वापस लेने का विचार चल रहा है.
- देखते है आने वाला फैसला आम आदमी के लिए कितना फायदेमंद होगा.
- भारतीय रेलवे संसाधन जुटाने के लिए और क्या क्या कदम उठाती है.
रेलवे द्वारा मांगे गए उपरी बजट को वित्त मंत्रालय ने कर दिया था खारिज.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें