राजधानी, शताब्दी और दूरंतों जैसी विआइपी ट्रेनों के टिकेट शुल्क में जल्द गिरावट आ सकती है.इन सभी ट्रेनों में RAC टिकेट देने का फैसला जल्द आ सकता है.
तत्काल कोटे प्रतिशत में भी बदलाव
- जहां इन ट्रेनों में तत्काल कोटा तीस फीसदी था उसे भी घटाने का विचार है.
- दस फीसदी तक पहुच सकता है ये आंकड़ा.और किराए में भी कटौती हो सकती है.
- दस फीसदी तक होगी कटौती.
- आम आदमी इस आने वाले संशोधन से बड़ी राहत मिलेगी.
ज्यादातर ट्रेनें जाती हैं खाली
- बढ़े हुए किरायों ने आम आदमी की कमर तोड़ दी थी.
- जिस कारण आम आदमी इन ट्रेनों से सफर करने में कतराता था.
- ज्यादातर ट्रेनें खाली जाया करती थी.
- इसी पहलू को देखते हुए रेलवे का ये फैसला आ सकता है.
- तत्काल बुकिंग में भी हो सकती है कटौती.
- इसी साल नौ सितम्बर को ये फ्लेक्सी सिस्टम चालू किया गया था.
- घाटे को कम करने के लिए हुआ था लागू.
- पर कुछ ख़ास फायदा नजर नहीं आ रहा है.
- तो इस फैसले को वापस लेने का विचार चल रहा है.
- देखते है आने वाला फैसला आम आदमी के लिए कितना फायदेमंद होगा.
- भारतीय रेलवे संसाधन जुटाने के लिए और क्या क्या कदम उठाती है.