जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के कृष्णा घाटी सेक्टर में LOC (लाइन अॉफ कंट्रोल) पर हुए सीज़फायर के उल्लंघन में शहीद हुए बीएसएफ कांस्टेबल की बेटी ने कहा कि उनके (पिता) बलिदान के बदले 50 पाक सैनिकों का सिर चाहिए।
पिता की शहदत के बदले चाहिए 50 पाक सैनिकों का सर-
- शहीद बीएसएफ कांस्टेबल प्रेम सागर की बेटी ने बताया कि प्रशासन से उनके पिता के शहीद होने की कोई खबर नहीं मिली है।
- शहीद बीएसएफ कांस्टेबल की बेटी ने कहा कि उनके पिता के बलिदान के बदले 50 पाक सैनिकों का सर चाहिए।
पूरा इलाके में शोक-
- कृष्णा घाटी सेक्टर में हुए सीज़फायर में बीएसएफ कांस्टेबल प्रेम सागर शहीद हो गए।
- शहीद बीएसएफ कांस्टेबल प्रेम सागर यूपी के देवरिया के रहने वाले थे।
- जैसे ही उनके शहीद होने की खबर भाटपाररानी के टीकमपार गांव पहुंची, पूरा इलाका शोक में डूब गया।
- घर वालों का रो-रो कर बुरा हाल हुआ है।
महबूबा मुफ़्ती ने की घटना की निंदा-
- जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने दो भारतीय सैनिकों की हत्या करने की घटना की निंदा की है.
- महबूबा मिफ्ती ने कहा है कि यह घटना पुंछ जिले के कृष्णा घाटी सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर हुई.
यह भी पढ़ें: J&K में पाक ने किया सीज फायर उल्लंघन, दो जवान शहीद!