पश्चिम बंगाल में सैन्य अभ्यास पर चल रहा विवाद अब और गर्माता नज़र आ रहा है.इस संधर्भ में पश्चिम बंगाल भाजपा नेता दिलीप घोष ने बेहद आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया है.
दिल्ली पुलिस बाल पकड़ कर निकाल देती
- कुछ दिन पहले दिल्ली में धरना देने आई थीं ममता बनर्जी.
- दिलीप घोष ने उनके राजनितिक धरने को ड्रामा करार दिया.
- बोला हमारी पुलिस चाहती तो बाल पकड़ कर बाहर कर देती पर ऐसा नहीं किया
प्रधानमंत्री को बोला था फ़कीर बाबू
- नौ दिसम्बर को ममता बनर्जी ने मोदी को लेकर बड़े कड़े बोल बोले थे.
- उन्होंने बोला था की मोदी प्रधानमंत्री पद पर रहने का नैतिक अधिकार खो चुके हैं.
- नोट बंदी के बाद केंद्र सरकार पत्री से उतर गयी है.
- ममता ने बोला की पहले डिजिटल नोट अब दिगित्ल इकॉनमी भी लायेंगे मोदी.
- हर दिन नया एलान करते हैं मोदी भारत में अभी आपातकाल की स्थिति है.
- हर दिन कुछ नया एलान करती है सरकार.इस तरह मोदी सरकार गिर जाएगी.
फ़क़ीर बाबू के पास कहाँ से आया पैसा
- ममता बनर्जी ने मोदी को फ़कीर बाबू बोलकर प्रश्न किया.
- अगर मोदी फ़कीर हैं तो उनके पास इतना धन कहाँ से आया है.
- मोदी के स्वभाव को उन्होंने तानाशाही का दर्जा दिया है.
- प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों से उनका लोकतान्त्रिक अधिकार छीन लिया है.
- आज पैसा ले जा रहे कल सोना फिर ज़मीन और क्या आदेश लायेंगे मोदी.
- ममता बनर्जी ने मोदी तुलना रावण से की थी अगर उनका छतीस इंच का सीना है.
- तो रावण की तुलना मोदी से की जा सकती है.
- ऐसे बहुत सारे आपत्तिजंक बयान मोदी को लेकर ममता ने किये.
डेरेक ओ ब्रेन ने इसे नीचे दर्जे की राजनीति करार दिया
- दिलीप घोष के आपत्तिजनक ब्यान पर तृणमूल कांग्रेस के नेता ने ब्यान दर्ज किया है.
- उन्होंने इसे बेहद नीची राजनीती करार दिया है.
- ममता बनर्जी पर लगे आरोपों को उन्होंने साफ़ नकारा है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें