हम सभी को अपनी सेना पर विश्वास व गर्व करना चाहिए: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो दिन के दौरे पर गुजरात पहुंचे हैं। वहां जामनगर में पीएम ने 750 बेड वाले नये बने गुरु गोविंद सिंह अस्तपाल और पी.जी होस्टल का लोकार्पण किया। इसके अलावा सौनी प्रोजेक्ट, महानगर पालिका जामनगर एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी और सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग के विभिन्न प्रोजेक्टों का भी लोकार्पण किया।
- पीएम ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सालों से, गुजरात में पानी की कमी का बड़ा मुद्दा था।
- हालांकि इस समस्या को हल करने के लिए एक दृढ़ संकल्प भी था।
- हमने पानी की कमी को सुधारने के लिए काम किया।
पीएम मोदी ने किया जामनगर में अस्पताल समेत कई प्रोजेक्ट का उद्घाटन
अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनवाते हुए पीएम ने कहा कि जब अटल जी प्रधानमंत्री थे, आदिवासी समुदायों के लिए एक अलग मंत्रालय बनाया गया था। वर्तमान एनडीए सरकार ने मत्स्य क्षेत्र के लिए एक नया मंत्रालय बनाया है।
- उन्होंने कहा कि आज पूरा देश इस बात से सहमत है कि आतंक के खतरे को खत्म करना है।
- यह नेचुरल बात है कि हम सभी को अपनी सेना पर विश्वास करना चाहिए और सेना पर गर्व करना चाहिए।
- फिर भी, मुझे समझ नहीं आया कि कुछ लोग अभी भी सेना पर सवाल क्यों उठाना चाहते हैं।
रिपोर्ट- संजीत सिंह सनी
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP News” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]
- Uttar Pradesh Hindi News से जुडी अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें
- यूट्यूब चैनल (YouTube) को सब्सक्राइब करें