पंजाब में होने वाले आगामी चुनाव को जीतने के लिए कांग्रेस हर संभव प्रयास कर रही है। अपने इसी प्रयास को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस ने पूर्व क्रिकेटर और बीजेपी के पूर्व सांसद नवजोत सिंह सिद्धू कि तरफ मित्रता का हाथ बढाया है। कांग्रेस ने कहा कि ‘नवजोत सिंह सिद्धू का कांग्रेस में शामिल होने के लिए स्वागत है ।’

पंजाब के कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह भी सहमती जताई

  • आगामी चुनाव को जीतने के लिए कांग्रेस पंजाब में हर संभव प्रयास कर रही है।
  • बीजेपी के पूर्व नेता और अब आवाज-ए-पंजाब नाम से फ्रंट बनाने वाले सिद्धू कि तरफ कांग्रेस ने दोस्ती का हाथ बढाया है ।
  • कांग्रेस ने कहा कि सिद्धु का पार्टी  में शामिल होने के लिए स्वागत है ।
  • पार्टी ने विधानसभा चुनाव जीतने की स्थिति में सिद्धू को डिप्टी CM पद देने कि बात भी कही है।
  • कांग्रेस अध्यक्ष कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पहले इस मामले अपनी असहमति दिखाई थी ।
  • पर अब वो भी इस मामले में अपनी सहमति दिखा रहे हैं ।
  • पंजाब में सत्ता में लौटने के प्रयास में जुटी कांग्रेस अपनी स्थिति मजबूत करने के प्रयास में है।
  • ऐसे में सिद्धू को वो एक असरदार प्रचारक के रूप में देख रही है।
  • कांग्रेस प्रवक्ता अजय कुमार ने कहा कि “अगर सिद्धू कांग्रेस के नेतृत्व और मूल्यों को स्वीकारते हैं।’
  • ‘तो उनकी तरफ से यह बुद्धिमानी वाला फैसला होगा।’
  • ‘हम उनकी बुद्धिमत्ता का स्वागत करते हैं।’

ये भी पढ़ें :SP कि पारिवारिक कलह में ‘सब कुछ ठीक कर देने का दावा ‘कर रहे बुखारी !

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें