रेवेन्यु सेक्रेटरी हंसमुख अधिया ने प्रेस वार्ता कर देश में लागू नोट बंदी पर कुछ अहम एलान किये और देश के लिए इसे हितकारी बताया.काला धन रखने वालों को नहीं बक्शा जायेगा.
ज्यादा से ज्यादा गरीब कल्याण योजना से जुडें
- रेवेन्यु सेक्रेटरी ने बोला की गरीब कल्याण योजना से देश की गरीबी मिटेगी.
- जब से नोट बंदी का एलान देश भर में हुआ है.
- भारी मात्रा में काला धन पकड़ा जा रहा है.
- इसी को प्राथमिकता देते हुए भारत सरकार ने एक वेबसाइट बनाई है.
- आम आदमी काले धन को रखने वालों के बारे में दे सकते हैं जानकारी.
नाम उजागर करने वालों के नाम नहीं होंगे उजागर
- फाइनेंसियल इंटेलिजेंस यूनिट बैंक में जमा और निकालने वाले पैसों पर निगरानी रख रहे हैं.
- लोग ऐसा ना समझें की उनके द्वारा जमा की गयी राशी पर सरकार नजर नहीं रख रही है.
- अब तक 393 करोड़ से ज्यादा काला धन पकड़ा जा चुका है.
बैंक में जमा कर दिया इसका मतलब ये नहीं की काला धन नहीं
- जितना पैसा बैंक में जमा हो रहा है इसका मतलब ये नहीं की वो सफ़ेद धन है.
- उस पैसे पर भी अगर टैक्स लागू होता है तो टैक्स जमा करें.
- बैंक अकाउंट धारकों जिन पर शक की सुई जा रही है.
- उनको नोटिस भेजा जा रहा है.
- देश भर में तीन हज़ार से ज्यादा नोटिस दिए जा चुके हैं.
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत कोई भी व्यक्ति काला धन धारकों का नाम उजागर कर सकता है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें