पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के बसीरहाट इलाके में हुए सांप्रदायिक तनाव अब भी बरकरार है। एक तरफ जहां इस मामले को लेकर कोलकाता में BJP और TMC समर्थक आपस में भिड़ गये, वहीं बीएसएफ की टुकड़ियों की तैनाती के बावजूद उपद्रवियों ने बसीरहाट के कई इलाके में आगजनी और तोड़फोड़ की है।
यह भी पढ़ें… पश्चिम बंगाल: फेसबुक पोस्ट से माहौल बिगड़ा, इंटरनेट सेवा हुई बंद!
गिरफ्तार हुआ छात्र :
- बता दें कि 11वीं का एक छात्र ने फेसबुक पर एक विशेष धर्म लेकर आपत्तिजनक पोस्ट किया था।
- आपत्तिजनक फेसबुक पोस्ट के बाद परसों से इलाके में सांप्रदायिक तनाव शुरू हुआ है।
- छात्र को इस मामले में पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
- इस बीच बीजेपी ने आरोप लगाया कि बसीरहाट के हिंसा में उसके एक कार्यकर्ता की मौत हो गई है।
- पूरे मामले की जांच के लिए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने तीन सदस्यों की टीम बसीरहाट भेजने का फैसला किया है।
भिड़े बीजेपी और टीएमसी के कार्यकर्ता :
- पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के बसीरहाट इलाके में एक धर्म विशेष के खिलाफ एक पोस्ट के बाद से सांप्रदायिक हिंसा हो रही है।
- बसीरहाट की इस हिंसा का साइड इफेक्ट कोलकाता की सड़कों पर भी दिखा।
- जहां बीजेपी और टीएमसी के कार्यकर्ताओं एक दूसरे से भिड़ गए।
यह भी पढ़ें… पश्चिम बंगाल हिंसा: राजनाथ सिंह ने ममता सरकार से मांगी रिपोर्ट!
राज्यपाल ने राज्य सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा :
- राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी ने नये सिरे से ममता सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
- केशरीनाथ त्रिपाठी ने कहा मैं चाहता हूं कि शांति बहाल हो और कानून व्यवस्था बहाल हो।
- कहा मैं जैसा हूं वैसा ही हूं, दूसरे क्या कहते हैं मुझे परवाह नहीं है।
- उत्तरी 24 परगना में हो रहे सांप्रदायिक हिंसा को लेकर ममता बनर्जी ने राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी पर पक्षपात और उन्हें धमकी देने का आरोप लगाया है।
राज्य सरकार ने नहीं भेजी गृह मंत्रालय को हिंसा की रिपोर्ट :
- गृह मंत्रालय राज्य सरकार से सांप्रदायिक हिंसा पर रिपोर्ट मांगी, जो ममता सरकार ने अभी तक नहीं भेजी है।
- पश्चिम बंगाल सरकार ने केंद्र से भेजी गई अर्धसैनिक बलों की चार अतिरिक्त कंपनियों को भी लेने से इनकार कर दिया है।
यह भी पढ़ें… पश्चिम बंगाल: मौलाना बरकती ने दिया भड़काऊ बयान!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें