पश्चिम बंगाल में हर साल मकर संक्रांति के अवसर पर गंगासागर मेले का आयोजन होता है परंतु इस साल इस मेले ने एक भयानक हादसे को अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि यहाँ बीते दिन भगदड़ मच गयी जिसमे करीब छह तीर्थयात्रियों की मौत हो गयी. यही नही इस हादसे में 15 लोग घायल भी हुए हैं.
राज्य सरकार ने भगदड़ से किया इनकार :
- मकर संक्रांति के अवसर पर आयोजित हुए गंगासागर मेले में बीते दिन भगदड़ मच गयी थी
- जिसमे अब तक करीब 6 लोगों की मौत हो गयी है व 15 लोग घायल बताये जा रहे हैं.
- अधिकारियों ने पहले इस घटना को भगदड़ बताया,
- परंतु बाद में राज्य सरकार ने दावा किया कि यह भगदड़ की घटना नहीं है.
- जिले के अधिकारियों ने पहले कहा कि दो श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गयी
- साथ ही तीन तीर्थयात्रियों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया.
- अधिकारियों ने बताया कि यह घटना शाम छह बजे की है,
- जब कोलकाता जाने वाले पोत में चढ़ने के लिए भारी भीड़ इकट्ठा हो गयी थी.
- सभी अधेड़ आयु के थे और उनकी पहचान अभी की जानी है.
यह भी पढ़ें : नवजोत सिंह सिद्धू की कांग्रेस में आने के बाद पहली प्रेस वार्ता!