[nextpage title=”whatsapp” ]
दुनिया भर में करोड़ो लोग Whatsapp का इस्तेमाल करते है। सिर्फ भारत में ही इसके इस्तेमाल करने वालों के सख्या बहुत ज्यादा है। Whatsapp द्वारा लगातार अपने ग्राहकों को खुश रखने के लिए नए फीचर लाता रहा है। अब Whatsapp द्वारा एक बार फिर से एक नए फीचर को अपने ग्राहकों के लिए परिचित कराया जा रहा है।
[/nextpage]
[nextpage title=”whatsapp2″ ]
Track होगी दोस्त की लोकेशन :
- Whatsapp द्वारा जल्द ही एक ऐसा फीचर लाया जा रहा है जिसके द्वारा आप अपने दोस्त की सही स्थिति का पता लगा पाएँगे।
- हालाँकि अभी केवल Whatsapp इस्तेमाल करने वाले खुद की ही लोकेशन शेयर कर सकते है।
- यदि ऐसा होता है तो युवा वर्ग के लोगो द्वारा इसे काफी पसंद किया जाएगा।
[/nextpage]
[nextpage title=”whatsapp3″ ]
गोपनीयता बनी रहेगी :
- Whatsapp के जल्द आने वाले इस फीचर से यूजर की गोपनीयता वैसे ही बनी रहेगी।
- यदि आपकी फोन में लोकेशन मैन्युअली ऑन हो तभी आपकी लोकेशन का पता लग पाएगा।
- अगर आप अपने फ़ोन में इस फीचर को ऑफ कर देते है तो आपकी लोकेशन ट्रैक नहीं होगी।
[/nextpage]
[nextpage title=”whatsapp4″ ]
हट सकेंगे भेजे गए मेसेज :
- Whatsapp अपने यूजर के लिए एक और बढ़िया फीचर लाने वाला है।
- अब यूजर सेंड हुए मेसेज को डिलीट, रिकॉल या एडिट कर सकते है।
- यदि गलती से कोई ऐसा मेसेज चला जाए है जो नहीं जाना चाहिए था।
- तो उस स्थिति में यह फीचर काफी मददगार रहेगा।
[/nextpage]