सर्जिकल स्ट्राइक पर अमेरिका बोला, ‘जाहिर है उरी जैसे हमले तनाव बढ़ाते हैं.’
ख़त्म करें संयुक्त राष्ट्र से प्रतिबंधित आतंकवादी की मान्यताएं-
- पाकिस्तान को संयुक्त राष्ट्र से प्रतिबंधित आतंकवादी समूहों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.
- साथ ही साथ उन्हें अवैध घोषित करने का भी कड़ा संदेश दिया.
- अमेरिकी स्टेट डिपार्मेंट के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा कि दोनों देशों के बीच उपजे हालात पर हमारी नजर है.
- उन्होंने कहा, ‘जाहिर है उरी जैसे हमले तनाव बढ़ाते हैं.’
- व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जोश अर्नेस्ट ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हमने क्षेत्र से मिली रिपोर्ट देखी हैं.
- इन रिपोर्ट में यह भी शामिल है कि भारत और पाकिस्तान की सेनाएं एक दूसरे के संपर्क में हैं.
- उन्होंने कहा कि हम तनाव कम करने के लिए भारत और पाकिस्तान के बीच जारी बातचीत को प्रोत्साहित करते हैं.
- अर्नेस्ट ने कहा कि अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सुज़ैन राइस ने कल भारतीय समकक्ष अजित डोभाल से बात की.
- उन्होंने कहा कि अमेरिका चाहता है कि पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र से आतंकी घोषित किए गए आतंकवादी संगठनों से निपटे.
- लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद समेत दूसरे संगठनों की कानूनन मान्यता खत्म करे.
- राजदूत सुज़ैन ने यह साफ किया कि अमेरिका क्षेत्र में सीमा पार से आतंकवाद के खतरे को लेकर चिंतित है.
यह भी पढ़ें: उड़ी का बदलाः भारतीय सेना ने दिखाई अपनी ताकत, देश में जश्न का माहौल!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें