किसानो और मजदूरों को ही आखिर क्यों पकड़वा देते है झाड़ू: राहुल गाँधी
कांग्रेस अध्यक्ष ने पीएम पर निशाना साधते हुए कहा, ‘राफेल पर हमने 3-4 सवाल पूछे…. कभी यूं देखे, कभी इधर देखे, कभी उधर देखे, कभी यहां देखे लेकिन आंख में आंख नहीं मिला पाए चौकीदार।’ उन्होंने आगे कहा, ‘नरेंद्र मोदी जी मैं जानता हूं कि रात को आपको नींद नहीं आ रही है। मैं जानता हूं कि जब आप रात को सोते हैं तो आपको अनिल अंबानी का फोटो दिखाई देता है। मैं जानता हूं कि जब आप सोते हैं तो राफेल हवाई जहाज का फोटो दिखाई देता है। जब आप सोते हैं आपको देश के वायुसेना के शहीदों की तस्वीर दिखाई देती है।’ वही राहुल ने कहा कि वे खुद तो दिखावा करते है और गरीब, असहायों, किसानो व् मजदूरों से लगवाते है झाड़ू।
- राहुल गांधी ने पीएम पर निशाना साधते हुए कहा है कि राफेल का सच कोई छुपा नहीं सकता है।
- यह बाहर जरूर आएगा।
- पर्रिकर से मंगलवार को हुई मुलाकात का जिक्र करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने पीएम मोदी पर गंभीर आरोप लगाए।
- कांग्रेस कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने राफेल डील को लेकर एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है।
राफेल मुद्दे के कारण पीएम नरेंद्र मोदी को नहीं आ रही रातों को नींद: राहुल गाँधी
दिल्ली में यूथ कांग्रेस के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि राफेल मुद्दे के कारण पीएम नरेंद्र मोदी को रातों को नींद नहीं आ रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि पीएम मोदी ने राफेल डील को बदलते समय रक्षा मंत्री से भी नहीं पूछा था। राहुल ने कहा, ‘मैं कल पर्रिकर जी से मिला था। पर्रिकर जी ने स्वयं कहा है कि डील बदलते समय PM ने हिंदुस्तान के रक्षा मंत्री से नहीं पूछा था।’ कांग्रेस अध्यक्ष ने मंगलवार को पणजी में सीएम दफ्तर में जाकर बीमार मनोहर पर्रिकर से मुलाकात की थी। कैंसर की बीमारी से लड़ रहे पर्रिकर सक्रिय हैं और सरकारी कामकाज में हिस्सा ले रहे हैं। कांग्रेस अध्यक्ष ने ट्वीट कर इसे निजी मुलाकात बताया था और कहा था कि गोवा के सीएम को शीध्र स्वास्थ्य लाभ की उम्मीद करते हैं।
भारत देश में ज्ञान का केवल एक स्रोत है और वह हैं यहां के लोग: राहुल गाँधी
पीएम पर तंज कसते हुए राहुल ने कहा, ‘कहीं जाएंगे, कहेंगे बड़ी शानदार चीज देखी मैंने। एक ढाबा था, नाला था, एक स्टील का बर्तन रखा और पाइप लगाया, गैस निकली चूल्हा जलाया।’ कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘मोदी जी एक काम करिए। आप बहुत बोलते हैं, अपने सामने एक पाइप लगाइए, देखते हैं गैस निकलती है या नहीं।’ राहुल ने कहा, ‘RSS भ्रम में है क्योंकि वे सोचते हैं कि वे भारत से बढ़कर हैं। वे सोचते हैं कि वे इस देश में अथॉरिटी और ज्ञान का स्रोत हैं। यह बिल्कुल गलत है। इस देश में ज्ञान का केवल एक स्रोत है और वह हैं यहां के लोग।’
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP NEWS” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]
- Uttar Pradesh Hindi News से जुडी अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें
- यूट्यूब चैनल (YouTube) को सब्सक्राइब करें