कश्मीर घाटी में आतंकवाद पैर फैलता नज़र आ रहा है.पिछले दो महीनों में घटी में पच्चीस से ज्यादा स्कूल आग के हवाले हो चुके है.आतंकवाद  की  स्कूलों से क्या दुश्मनी है इसकी असल वजह सामने आ गई है.

  • रविवार को कश्मीर स्थित कबमार्क हायर सेकंड्री स्कूल आग के सुपुर्द कर दिया गया.
  • आगे भी इस तरह के वाकये सामने आएँगे जिसमे अन्य इमारतों को नुक्सान पहुचने का अंदेशा है.
  • आतंकी संघटन हिजबुल मुजाहिद्दीन के मारे जाने के बाद घाटी का माहौल बिगड़ता नज़र आ रहा है .
  • सबसे ज्यादा निशाने पर कश्मीर के स्कूल है जिन्हें आये दिन जलाया और क्षतिग्रस्त किया जा रहा है.

आखिर क्यों कश्मीरी स्कूल आतंकियों के निशाने पर ?

  • स्कूलों को निशाना बनाकर आतंकी संघटन और आईएसआई कई फायदे उठाना चाहती है.
  • पाकिस्तान के अनुसार आतंकवाद को इस तरह से बढावा देने से कश्मीर मुद्दा आसानी से उठाया जा सकता है .
  • अन्तराष्ट्रीय मीडिया पर ये मुद्दा लगातार छाया रहेगा और कश्मीर हथियाने में आसानी रहेगी.
  • स्कूलों को आग लगाने से आधुनिक शिक्षा कश्मीर युवाओं तक नहीं पहुच पाएगी.
  • जिस कारण वो आतंकवाद की तरफ झुक जाएँगे.
  • आतंकवादियों के निशाने पर नवी से बारहवी तक के छात्र है जिन्हें आसानी से आकर्षित कर बरगलाया जा सकता है.

क्यों अलगाववादी नेता और आईएसआई है परेशान ?

  • भारत सरकार ने कश्मीरी विकास के लिए करोड़ों के फण्ड की घोषणा की है.
  • कश्मीरी युवाओं को स्किल इंडिया तहत बेहतर रोज़गार और नए आयाम हासिल करने में भारत सरकार ने पहल की है.
  • भारतीय सैन्य बलों में बढती कश्मीरी युवकों की रूचि भी आतंकवादियों के गले का कांटा बनी हुई है.
  • भारत सरकार के इन अभियानों से आतंकवादी संगठन काफी परेशान हैं.

कश्मीरी युवकों को शिक्षा और रोज़गार का असली महत्व पता लग गया है.आतंकी ज्यादा दिनों तक ये माहौल नहीं कायम कर पाएंगे.आने वाला वक़्त सारे सावालों का जवाब देगा.

 

 

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें