दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा एक मामले की सुनवाई के दौरान एक फैसला किया गया है. जिसके तहत यदि किसी पति द्वारा अपनी पत्नी के नाम कोई संपत्ति खरीदी गयी है और वह विधवा हो गयी है तो इस संपत्ति पर उसका पूर्ण रूप से अधिकार होगा, साथ ही ना तो बेटी ना ही दामाद इस संपत्ति के लिए अपना दावा कर सकेंगे.
6 माह में घर खाली कर मानहानि की भरपाई के दिए निर्देश :
- दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा एक मामले की सुनवाई के दौरान एक अहम निर्णय लिया गया है.
- जिसके तहत यदि कोई विधवा अपने पति द्वारा उसके नाम पर खरीदी संपत्ति का दावा करती है तो वह संपत्ति की मालकिन होगी.
- दरअसल कोर्ट द्वारा दिल्ली के शास्त्रीनगर की निवासी 65 वर्षीय लाजवंती देवी के मामले पर सुनवाई चल रही थी.
- लाजवंती ने कोर्ट में याचिका दायर की थी कि उनकी बेटी व दामाद को बुरे समय में घर का एक हिस्सा रहने के लिए दिया गया था.
- परंतु अब उनकी लाख कोशिहों के बाद भी वे दोनों इस घर को खाली करने को तैयार नहीं हैं.
- यही नहीं उन्होंने महिला को कोर्ट में केस करने की भी धमकी दी थी.
- जिसके बाद यह पारिवारिक झगड़ा कोर्ट में आ पहुंचा था.
- इस मामले पर सुनवाई करते हुए कोर्ट द्वारा दोनों बेटी व दामाद को 6 माह में घर खाली करने व विधवा की मानहानि की भरपाई करने के आदेश दिए हैं.