मध्य प्रदेश में एक महिला अफसर के 13 वर्ष में 25 तबादले किए गए हैं। यह वही महिला अफसर हैं जिन्होंने अमिताभ बच्चन को भी अपना कायल बना दिया था।
13 साल में हुए 25 तबादले-
- राजगढ़ जिले के ब्यावरा में तहसीलदार के पद पर पदस्थ अमिता सिंह तोमर का तबादला अब सीधी जिले में कर दिया गया है।
- अमिता सिंह तोमर शिवराज सरकार के इस आदेश से बेहद दुखी हैं।
- एक ट्वीट के जरिए उन्होंने अपनी परेशानी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी बताई है।
- उन्होंने ट्वीट किया है, ’13 साल की नौकरी के दौरान यह मेरा 25वां तबादला है।
- आगे उन्होंने लिखा, ‘जब भी मेरा तबादला किया गया, हर बार मुझे 500 किलोमीटर दूर ही भेजा गया।’
- ख़बरों के अनुसार अमिता सिंह ने बताया कि तबादले के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे।
- उन्होंने ग्वालियर-चंबल संभाग में किसी भी स्थान पर पदस्थापना के लिए आवेदन किया था।
- लेकिन उनका तबादला सीधी जिले में कर दिया गया है।
- उन्होंने अपनी परेशानी बताने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को पत्र लिखा है।
- प्रधानमंत्री मोदी को भी ट्वीट किया है।
‘केबीसी वाली मैडम’ बनी ‘ट्रांसफर वाली मैडम’-
- अमिता सिंह ने बताया कि वर्ष 2011 में टीवी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में मैंने 50 लाख रुपये का पुरस्कार जीता था।
- उन्होंने बताया कि तब उनकी पहचान ‘केबीसी वाली मैडम’ के रूप में हो गई थी।
- मगर तबादलों के चलते मेरी पहचान अब ‘ट्रांसफर वाली मैडम’ के रूप में बन गई है।
- बता दें कि अमिता सिंह पहले भी कई मामलों के लेकर चर्चाओं में रही हैं।