सोशल मीडिया पर आये दिन ऐसे वीडियो देखने को मिलते हैं, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह जाता है. इस तरह के वीडियो आये दिन हमे देखने को मिल ही जाते हैं. वहीँ इन दिनों ऐसा ही एक वीडियो तेजी वायरल हो रहा है जिसमें एक कार बहुत ही ज्यादा भारी भरकम महिला (woman pulled) को रस्सी से खिंच रही होती है. वाकई ये हैरान करने वाला नजारा है.

देखें यह वीडियो:

https://www.youtube.com/watch?v=urtoqW_jewo&feature=youtu.be

 

जाने पूरा मामला (woman pulled):

• वायरल हो रहे इस वीडियो में सड़क पर एक कार आती नजर आ रही है.
• कार के पीछे एक विल चेयर पर बैठी इस महिला (woman pulled) को देख कर आप हैरान हो जाएँगे.
• आपको बता दें कि इस महिला का वजन बहुत ज्यदा है और जिसकी वजह से वह कार में बैठ नहीं पाती है.
• वहीँ इस महिला की विल चेयर कार के पीछे एक रस्सी से बंधी हुई है.
• इसके साथ ही ये कार उस विल चेयर पर बैठी भारी भरकम इस महिला को खीचती हुई नजर आ रही है, यही नहीं ये महिला को खींचती हुई घर तक ले जाती है.

ज्यादा खाने से हुआ ऐसा हाल:

• खाने के चक्कर में हम अपने शरीर पर ध्यान नहीं दे पाते हैं.
• जिससे हमारा वजन लगातार बढ़ता रहता है.
• वहीं यह वजन कितनी बड़ी परेशानी खड़ा कर सकता है.
• वीडियो देख कर आपको पता चल चुका होगा.
• सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से देखा और शेयर किया जा रहा है.
• वीडियो कहाँ का है इसकी पुष्टि नहीं हुई है.

ये भी पढ़ें, वीडियो: इस तरह से होती है भोजपुरी गाने की रिकॉर्डिंग!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें