वर्ल्ड बैंक ने पाकिस्तान के उस प्रोजेक्ट को रद्द कर दिया है जिसका उसे नेचुरल गैस और अन्य विकास कार्यों में लगाना था.पकिस्तान इकॉनमी पर बभी इसका बड़ा असर देखने को मिलेगा.
पकिस्तान विकास कार्यों में पिछड़ा
- पिछले कुछ सालों में पकिस्तान विकास कार्यों में दुसरे देशों के मुकाबले काफी पीछे रह गया है.
- इन्ही आकड़ों को देखते हुए वर्ल्ड बैंक ने ये अहम फैसला लिया है.
- सुई सदर्न गैस कंपनी (एसएसजीसी) अपना डिस्ट्रीब्यूशन का कार्य इन्ही पैसों से शुरू करने वाली थी.
- कराची में होना था इस योजना का आरम्भ पर वर्ल्ड बैंक के इस फैसले ने सभी कार्यों पर विराम लगा दिया है.
नेचुरल गास की सप्लाई पर भारी असर
- इस प्रोजेक्ट के आरम्भ होने पर नेचुरल गैस की सप्लाई को बढाना था.
- वर्ल्ड बैंक की रिपोर्ट के मुताबिक़ कुछ कारणों से ये परियोजना विफल रही.
- इस प्रोजेक्ट पर असंतोष जताते हुए वर्ल्ड बैंक ने ये कदम उठाया.
- साथ ही यह बोला की पकिस्तान को सतर्कता बरतनी चाहिए थी.