देश में जारी चुनावी दंगल में कई राजनीतिक पार्टियाँ है. दिल्ली चुनाव आयोग में पार्टियों की गलत जानकारी दर्ज है.दिल्ली में कुल 245 पार्टियाँ हैं जिनमे से ज्यादातर के पते गलत दर्ज हैं.
आय का नहीं दिया ब्यौरा
- दिल्ली में स्थित 245 राजनीतिक पार्टियों में से 67 का पता नहीं लग सका.
- इन पार्टियों ने गलत पता दर्ज कराया है.
- और भी कई गलतियां सामने आ रही हैं.
- करीब बीस पार्टियों ने तो आय की कोई जानकारी ही नहीं दी है.
सूची होगी तैयार संदिघ्द पार्टियों का नाम
- आने वाले दस दिनों में दिल्ली चुनाव आयोग एक सूची बनाएगा.
- जिसमें सारे संदिघ्ध पार्टियों के नाम होंगे.
- ये सूची चुनाव आयोग को दी जाएगी.
- कई पार्टी दफ्तर पर हैं लोगों के घर. रहने वालों ने कहा यहाँ पर कोई पार्टी नहीं है.
- कुछ पार्टियाँ तो ऐसी हैं जिन्होंने आज तक कभी चुनाव तक नहीं लड़ा.
- इसमें से एक है भारतीय चैतन्य पार्टी जिसने कभी चुनाव तक नहीं लड़ा है.
- इस पार्टी ने पिछले पांच साल से आय का कोई ब्यौरा भी नहीं दिया है.
- अब इन पार्टियों पर शिकंजा कसा जायेगा.
- और जो पार्टी सही में नहीं है उस पर जांच बैठाई जाएगी.
- शक तो ये भी जा रहा है की कई पार्टियाँ काला धंधा कर रहीं है.
- नोट बंदी का ये दौर है जहां बहुत सख्ती बरती जा रही है.
- राजनीतिक पार्टियों का ये रवैया कहीं उन पर भारी ना पड़ जाए.