अलगाववादी नेता और जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) प्रमुख यासीन मलिक ने शनिवार को पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया।
मलिक की पार्टी राज्य सरकार की ओर से किए गए जमीन आवंटन फैसले के खिलाफ प्रदर्शन कर रही थी जब यह वाकया हुआ। इसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर एक अन्य मामले में सेंट्रल जेल, श्रीनगर भेज दिया है।
श्रीनगर में यासीन मलिक ने पुलिसकर्मियों पर हमला किया और थप्पड़ मारते देखे गए। मलिक के समर्थकों की पुलिस वालों के साथ झड़प भी हुई और प्रदर्शन को बंद कर दिया गया।
अलगाववादी नेता लगातार सरकार के सैनिक कॉलोनी और कश्मीरी पंडितों के लिए टाउनशिप बनाने की प्रस्तावित योजना का विरोध कर रहे हैं। इसके विरोध में प्रदर्शन के प्रचार में लगे मलिक को श्रीनगर के मैसूमा इलाके में गिरफ्तार किया गया है। मलिक ने आरोप लगाया था कि पुलिस वाले सारी रात स्थानीय लोगों को तंग करते रहे।
बता दें कि यासीन मलिक 3 जून को ही जमानत पर जेल से बाहर आए थे। मलिक को 25 मई को गिरफ्तार किया गया था। उस वक्त उनकी पार्टी के अबी गजर इलाके के दफ्तर से उन्हें गिरफ्तार कर श्रीनगर जेल में रखा गया था। मलिक को श्रीनगर के लाल चौक पर प्रदर्शन करने के बाद हालात बिगड़ने पर गिरफ्तार किया गया था।