वित्त मंत्री अरुण जेटली का नए साल पर देश में जारी नोट बंदी के असर पर बयान आया है.जेटली बोले महंगाई दर पर नजर रखी है जिसका नतीजा इंटरेस्ट रेट कम होने से साफ़ नजर आ रहा है.
बैंकों में करेंसी पर्याप्त जल्द स्थिति होगी सामान्य
- वित्त मंत्री बोले अब स्थिति बेहतर नजर आ रही है.
- बैंकों और एटीएम के बाहर लम्बी कतारें नहीं हैं.
- इंडिया की आर्थिकस्थिति पिछले साल में सबसे ज्यादा बढ़ी है.
- इस साल भी भरतीय आर्थिक स्थिति मज़बूत रहेगी.
- भारतीय इकॉनमी भी आने वाले समय में डिजिटल होगी.
- नोट बंदी और GST लागू होने का सकारत्मक नतीजा जल्द दिखेगा.
- बैंकों में जमा काला धन और सामान्य धन बैंकिंग सिस्टम के लिए लाभदायक है.
- आने वाला साल भारत के विकास दर और आर्थिक स्तर को बेहद मज़बूत करेगा.