अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा का आज शिकागो में विदाई समारोह का भाषण हुआ.जिसमें ओबामा बेहद भावुक नजर आये.अपने संबोधन में ओबामा बोले हर रोज़ मैंने लोगों से कुछ नया सीखा है.लोगों से जुडकर ही मैं यहाँ तक पहुंचा हूँ.
अमेरिका हर चैलेंज का सामना करने को तैयार
- ओबामा बोले अमेरिका निर्माण में कार्यरत लोगों ने हमे स्वतंत्रता दी.
- हमने लोगों को सपने पूरे करने की स्वतंत्रता दी.
- हर वर्ग को आर्थिक तौर पर मज़बूत बनाना हमारा मकसद था.
- लोगों से सीखकर ही मैंने अपनी कमियाँ दूर की.
- मैं एक बेहतर राष्ट्रपति लोगों की वजह से ही बन पाया हूँ.
- अमेरिका के लोगों में बदलाव लेन की क्षमता है.
अमेरिका के लोगों को अप्रवासियों का भी सम्मान करना चाहिए
- ओबामा बोले अगर विश्व में आज़ादी का दायरा कम होगा.
- तो देश की आजादी कोभी खतरा होगा.
- देश में स्थित मुस्लिमों के साथ होने वाले भेदभाव का मैं खंडन करता हूँ.
- अमेरिका की राजनीतिक विचारों की लड़ाई हैं.
- लोगों की यहीं सोच देश को उपर ला रही है.
- हम जब अपने देश के सिस्टम पर उंगली उठाते हैं तो हम अपने चुनाव पर
- उंगली उठाते है.सिस्टम को लोग बनाते हैं ना की सिस्टम लोगों को बनाती है.
- बराक ओबामा अपने विदाई समारोह के भाषण में बेहद भावुक नज़र आये.
- उन्होंने बोला देश की तरक्की में हम बहुत कुछ कर सकते हैं.हमने किया भी है.