21 जून यानी अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस जो देश भर में लगभग हर व्यक्ति मना रहा है. इसी क्रम में आज देश के जवान भी इस मुहिम में भाग ले रहे हैं. जिसके बाद उनके द्वारा भी योग कर स्वस्थ जीवन की ओर कदम बढ़ाया गया है.
INS विक्रमादित्य के रनवे पर किया योग :
- देश भर में आज योग दिवस मनाया जा रहा है ऐसे में देश के जवान भी कहीं पीछे नहीं हैं.
- आपको बता दें कि देश की दोनों ही थल सेना और नौसेना द्वारा योग किया गया है.
- आपको बता दें कि इस दौरान आईएनएस विक्रामादित्य पर भी जवानों ने योग किया.
- जिसके तहत यह योग इस जहाज़ के रनवे पर किया गया है.
- आपको बता दें कि इसी क्रम में देश के बहादुर BSF के जवानों ने भी योग किया.
- इस सेना बल के जवानों ने देश के विभिन्न क्षेत्रों में सरकार की इस मुहिम में हिस्सा लिया है.
- इस दिवस पर ITBP के जवानों द्वारा भी देश से लगभग 18000 ऊंचे रहकर भी योग किया गया.
- आपको बता दें कि ITBP के जवान फिलहाल लद्दाख में तैनात हैं जहाँ उन्होंने योगा कर इस मुहिम में भाग लिया.
- बता दें कि इस दिन को योग दिवस के रूप में मनाने की शुरुआत पीएम मोदी द्वारा की गयी थी.
- जिसके बाद वर्ष 2015 से इस दिन को मनाया जा रहा है.
- इस दिवस को मनाने का मुख्य कारण भारत को एक आध्यात्मिक देश के रूप में ऊपर उठाना है.
- जिसके बाद पीएम मोदी द्वारा हर साल की तरह इस साल भी जनता से योग करने का आग्रह किया गया था.
- पीएम मोदी द्वारा मन की बात कार्यक्रम के ज़रिये भी इस दिन को मनाने की बात कही गयी थी.
- जिसके बाद अब इस दिन को देश भर में बड़े जोर शोर से मनाया जा रहा है.
- साथ ही हर देश वासी द्वारा पूरी कोशिश की जा रही है कि आज के दिन से अपने जीवन में योग को उतार सकें.
यह भी पढ़ें : 21 जून : जानें इतिहास के पन्नों में आज का दिन क्यों है ख़ास!