देश भर में आज योग दिवस मनाया गया है इस दिन पर केंद्र और राज्य सरकारों के विभिन्न मंत्री भी योग करते नज़र आये हैं. इसी क्रम में आज सुषमा स्वराज भी राजधानी दिल्ली स्थित प्रवासी भारतीय केंद्र पर योग दिवस के कार्यक्रम में मौजूद रहीं.
जनता ने योग कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा :
- 21 जून यानी अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस जिसकी शुरुआत पीएम मोदी द्वारा 2015 में की गयी थी.
- इस दिन को मनाने का मुख्य कारण आज के तनाव पूर्ण जीवन में शान्ति भरने को माना जाता है.
- यही नहीं सरकार पूरी कोशिश कर रही है कि भारत को एक अध्यात्मिक देश के रूप में ख्याति मिले.
- जिसके बाद केंद्र सरकार द्वारा हर साल पूरे देश भर में विभिन्न कार्यक्रम रखे जाते हैं.
- इस साल भी सरकार द्वारा देश के 74 शहरों में 74 मंत्रियों के नेतृत्व में कार्यक्रम कराये गए.
- जिसके तहत सभी केंद्रीय और राज्य मंत्री इस दौरान अपने निर्धारित योग केन्द्रों पर मौजूद रहे.
- आपको बता दें कि इस दौरान पीएम मोदी खुद उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बच्चों के साथ योग करते नज़र आये.
- इस दिन पर सेना के जवान भी कहीं पीछे नहीं थे जिसके बाद उनके द्वारा भी योग किया गया.
- इसी क्रम में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज भी राजधानी दिल्ली में एक कार्यक्रम में मौजूद रहीं.
- बता दें कि वे आज दिल्ली स्थित प्रवासी भारतीय केंद्र पर मौजूद रहीं और इस कार्यक्रम में भाग लिया.
- बता दें कि इस केंद्र पर बहुत से लोगों ने हिस्सा लिया और योग को अपने जीवन में उतारा.
- जिसके बाद इस दौरान सुषमा स्वराज इस कार्यक्रम में अपनी हाजरी लगाने पहुँचीं थी.
- बता दें कि सुषमा स्वराज की अभी हाल ही में सर्जरी हुई है जिसके बाद वे अपना इलाज करा रहीं हैं.
- ऐसे में उन्होंने योग से परहेज़ किया और इस दौरान वे केवल केंद्र पर मौजूद रहीं.
- आपको बता दें कि आज के दिन देश की जनता ने विभिन्न योग कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है.
यह भी पढ़ें : भूस्खलन की वजह से जम्मू-श्रीनगर हाइवे बंद!