बाबा रामदेव पर लिखी किताब पर दिल्ली की एक स्थानीय अदालत ने अंतरिम रोक लगा दी है. किताब का नाम है ‘गॉडमैन तो टाइकून – द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ़ बाबा रामदेव’. बता दें कि बाबा रामदेव ने ही खुद पर लिखी किताब पर रोक लगाने के लिए अदालत में गुहार लगाई थी.
यह भी पढ़ें: बाबा रामदेव अब मैकडोनाल्ड, KFC और सब-वे को देंगे कड़ी टक्कर!
अदालत ने लगाई अंतरिम रोक-
- योग गुरु बाबा रामदेव की किताब पर बैन लगा दिया गया है.
- इसके लिए रामदेव बाबा ने खुद पर लिखी किताब पर रोक लगवाने के लिए अदालत से गुहार लगे थी.
- आरोप है कि किताब में रामदेव के जीवन को गलत तरीके से पेश किया गया है.
- गुहार पर सिटी जज निपुन अवस्थी ने पब्लिशर को बिना कोई नोटिस दिए किताब पर रोक लगा दी.
- कोर्ट ने यह भी कहा कि यदि आदेश लागू होने से पहले किसी को ये किताब न दी जाये और वेबसाइट से भी इसे हटा दिया जाये.
- दूसरी तरफ पब्लिशर का कहना है कि उन्हें कोर्ट का आदेश 10 अगस्त को मिला.
यह भी पढ़ें: रामदेव बाबा ने ओलंपिक मेडलिस्ट पहलवान को दी पटखनी!
यह भी पढ़ें: चूहे जैसा छोटा देश शेर जैसे देश के सामने नापाक हरकतें कर रहा : बाबा रामदेव
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें