उत्तरप्रदेश में जब से योगी सरकार ने सात में एक धमाकेदार एंट्री मारी है, तब से सूबे के नए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार ताबड़तोड़ फासिले करते चले जा रहे हैं. बता दें योगी सरकार लगातार एक के बाद एक फैसलों पर मुहर लगा रही है. इस बीच कई नई योजनाएं लागू हुई हैं और लगातार ताबड़तोड़ फैसले हो रहें है. वहीँ अब योगी सरकार ने अन्नपूर्णा भोजनालय (yogi government annapurna) को भी हरी झंडी दे दी है. जिससे गरीबों को अब भर पेट सस्ता और अच्छा खाना मिल सकेगा.
जाने क्या है, योगी की लजीज थाली में:
ऐसी है योगी की लजीज थाली (yogi government annapurna):
- सूबे की सत्ता में आते ही योगी सरकार ताबड़तोड़ फैसले लेते चली जा रही है.
- आपको बता दें योगी सरकार प्रदेश में गरीबों के लिए कई नई योजनाएं ला रही है.
- इनमे से एक योजना गरीब की थाली में सत्ता और अच्छा खाना पहुंचाने की है.
- CM योगी ने प्रदेश में अन्नपूर्णा भोजनालय को हरी झंडी दे दी है.
- यह यूपी के सभी नगर निगमों में खोले जाएंगे.
- आपको बता दें की योगी सरकार ने सत्ता में आते ही ऐलान कर दिया था.
- कि कोई भी गरीब खाली पेट नहीं सोएगा.
- सभी को भर पेट सस्ता और अच्छा खाना मिलेगा.
- अन्नपूर्णा भोजनालय (yogi government annapurna) में गरीब भी भर पेट सस्ता और अच्छा खाना खा सकेगा।
- यहाँ 3 रुपये में इडली और 5 रुपये में थाली मिलेगी.
- यहाँ गरीबों को तीनो टाइम भर पेट खाना मिलेगा.
- इसमें नास्ता, दोपहर का खाना और रात का खाना भी शामिल होगा.
- नाश्ते में दलिया, इडली-सांभर, पोहा और चाय-पकौड़ा होगा।
- वहीँ दोपहर व रात के खाने में रोटी, मौसम की सब्जियां, अरहर की दाल और चावल मिलेंगे.
- इस योजना की सबसे खास बात यह है की गरीबों की संख्या को देखते हुए उन्ही स्थानों पर अन्नपूर्णा भोजनालयों को खोलने की कोशिश की जाएगी.
ये भी पढ़ें, बेरोजगारी की चुनौती से निपटने के लिए योगी सरकार ने कसी कमर