हाल ही में कालेधन को जनधन बनाने वाले रैकेट का पर्दाफाश होने के बाद आयकर विभाग ने जन धन खाते और दूसरों के सामान्य खातों के जरिए काले धन को सफेद करने के खिलाफ चेतावनी दी है.
सामान्य खातों का हो रहा है दुरुपयोग :
- ऐसी तमाम खबरें आ रही है कि कुछ लोग दूसरो के सामान्य और जनधन खातों का दुरुपयोग कर रहे हैं.
- जिसके बदले में खाताधारकों को कुछ पैसे दिए जा रहा हैं.
- इसी के मद्देनजर आयकर विभाग ने आज खाताधारकों को कुछ चेतावनियाँ दी हैं.
- जिसके अनुसार यदि ये साबित हो जाता है कि खाते में जमा पैसा खाताधारक का नहीं है.
- बल्कि किसी और का है तो ऐसे मामलें कर चोरी के मामले माने जाएंगे और जुरमाना लगेगा.
- इसके साथ ही इस काम में जिस किसी ने भी अपने खाते के इस्तेमाल की इजाजत दी है.
- उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सकती है.
- विभाग ने ये भी साफ किया कि जो लोग अपने घर में पड़ी नकदी बैंक खाते में जमा कराते हैं.
- उनसे किसी तरह की कोई पूछताछ नहीं की जायेगी.
- विभाग पहले ही साफ कर चुका है कि गृहणी, मजदूरों और कारीगर 2.5 लाख तक की रकम जमा कर सकते हैं.
- आपको बता दें कि वित्त मंत्रालय ने अपना कालाधन दूसरों के खाते में जमा करा रहे लोगों को चेतावनी दी है.
- मंत्रालय ने कहा है कि इस मामले में खाताधारक भी कार्रवाई के दायरे में होगा.