Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
India

PM मोदी के बयान से नाराज युवाओं ने दिल्ली में बेचे ‘पकौड़े’

बीते कई दिनों से प्रधानमंत्री मोदी के एक बयान ने देश में भूचाल ला दिया है। जिसकों लेकर चारों तरफ से प्रधानमंत्री के इस बयान का विरोध हो रहा है। पीएम मोदी के इस बयान का विरोध प्रतियोगी छात्रों द्वारा किया जा रहा है।

आपको बता दें कि बीते दिनों एक खबरिया चैनल पर इंटरव्यू प्रसारण के दौरान  इंटरव्यू में प्रधानमंत्री ने कई ऐसी बाते कहीं जिसकों लेकर सोशल मीडिया पर भूचाल आ गया। चारों तरफ चर्चा होने लगी। दरअसल इंटरव्यू के दौरान प्रधानमंत्री ने बेरोजगारी के सवाल पर जवाब देते हुए कहा था कि…

अगले पेज पर पढ़ें ये पूरी खबर और देखें तस्वीरें…

युवाओं ने दिल्ली में बेचे ‘पकौड़े:

अगर चैनल के बाहर कोई व्यक्ति पकौड़ा बेच रहा है तो क्या वह रोजगार होगा या नहीं?

प्रधानमंत्री ने रोजगार का मतलब पकौड़े बेचना समझ लिया है। दूसरे शब्दों में कहे..

तो प्रधानमंत्री हर छोटा-मोटा काम चलाऊ रोजगार से देश की बेरोजगारी दूर करने का सपना देख रहे हैं।

ये भी पढ़ें : जनता का खून चूसने का काम कर रहे अधिकारी: याकूब कुरैशी

प्रधानमंत्री के पकौड़े वाले जवाब का कड़ा विरोध हो रहा है। विरोध करने के अलग-अलग तरीके हैं, कोई लिख कर विरोध कर रहा है।

कोई बोल कर, लेकिन सोशल एक्टिविस्ट देवाशीष झरारिया पकौड़ा बेचकर प्रधानमंत्री  मोदी के जवाब का विरोध कर रहे हैं।

देवाशीष ने पहले सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर किया।

ये भी पढ़ें : कानपुर: GST लागू होने के बाद बिग बाजार में लगी देर रात सेल!

इस फोटो के माध्यम से लोगों को कॉनट प्लेस आकर ‘प्रधानमंत्री पकौड़ा रोजगार योजना’ से जुड़ने की अपील की गई।

देवाशीष ने फोटो शेयर करते हुए लिखा कि..

कुछ घंटों बाद बैनर पोस्टर के साथ देवाशीष कॉनट प्लेस में पकौड़ा बेचने भी लगे।

https://twitter.com/BSPYouthIndia/status/955824794213076992

और लोगों से अपील भी की वो आकर जुड़े।

सोशल मीडिया पर देवाशिष के पकौड़ा बेचने की फोटो वायरल हो रही है।

अच्छे बुरे आतंकवाद में फर्क करना ज्यादा खतरनाक- पीएम मोदी

वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम-2018 (WEF) में मंगलवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने इनॉगरल स्पीच दी। मोदी ने WEF के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन प्रो. क्लॉज श्वाब से मुलाकात की.मोदी ने कहा कि उन्होंने फोरम का बहुत अच्छे से तैयार किया है। 1997 में भारत के प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा दावोस समिट में आए थे।

तब भारत की जीडीपी करीब 400 बिलियन डॉलर थी, जो अब 6 गुना तक ज्यादा हो गई है। मोदी फोरम में अब तक का सबसे बड़ा भारतीय दल ले गए हैं. इसमें 6 कैबिनेट मंत्री, 2 सीएम, 100 सीईओ समेत 130 लोग शामिल हैं। भारत की ओर से 21 साल बाद कोई प्रधानमंत्री इस फोरम में शामिल हो रहा है।

Related posts

वीडियो: ‘मार्क जकरबर्ग’ के फेसबुक बनाते समय का वीडियो हुआ वायरल!

Praveen Singh
7 years ago

हिमाचल चुनाव LIVE: खिला कमल.. लेकिन हारे धूमल

Kamal Tiwari
7 years ago

कांग्रेस ने तमिलनाडु में जारी किया घोषणा पत्र, जल्लिकट्टू पर रोक लगाने का वादा !

Rupesh Rawat
8 years ago
Exit mobile version