नई दिल्ली की एक अदालत ने शुक्रवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को आतंकवाद और पथराव जैसी गतिविधियों के वित्त पोषण के लिए पाकिस्तान से धन लेने के आरोप में गिरफ्तार किए गए कश्मीरी व्यवसायी जहूर वटाली से 28 अगस्त तक पूछताछ की अनुमति दे दी।
यह भी पढ़ें: अलगाववादियों को ‘पाक दिवस’ में भाग लेने से रोकने के लिए किया गया गिरफ्तार!
10 दिनों की हिरासत में जहूर वटाली-
- बंद कमरे की कार्यवाही में जिला न्यायाधीश पूनम बाम्बा ने एनआईए को वटाली को 10 दिनों की हिरासत में रखने का आदेश दिया।
- उसे 17 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था।
- एजेंसी ने जुलाई में सात अलगाववादियों को पाकिस्तान के वित्त पोषण से घाटी में अशांति फैलाने के मामले में गिरफ्तार किया था।
- एनआईए ने कहा कि वटाली कश्मीर के राजनेताओं, पाकिस्तानी नेताओं और अलगाववादियों से अपने संबंधों के लिए जाना जाता है।
- सूत्रों ने कहा कि वटाली करीब दो महीने से एनआईए की जांच के घेरे में है।
- उसे गिरफ्तारी से पहले दिल्ली स्थित एजेंसी के मुख्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया गया था।
यह भी पढ़ें:
अलगाववादियों को छूट देने के मूड में नहीं मोदी सरकार !
NIA की अलगाववादियों पर रेड में ज़ब्त हुए अहम दस्तावेज़, 1.5 करोड़ रूपये!
घाटी में बेटों के बाद अब बेटियों ने दिया अलगाववादियों को करारा जवाब !
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें