मुस्लिम समुदाय के धर्म प्रचारक जाकिर नाइक बीते समय से विवादों में घिर गए हैं. जिसके बाद उनकी संस्थान इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी द्वारा प्रतिबंध लगा दिया गया था. आपको बता दें कि इसके बाद जांच एजेंसी द्वारा जाकिर नाइक की संपत्ति की भी जांच की जा रही थी. जिसके बाद अब इसमें खामियां दिखने के बाद जांच एजेंसी जाकिर नाइक की संपत्ति ज़ब्त करने की तैयारियों में है.
कोर्ट ने प्रतिबंध के फैसले को बताया था सही :
- इस्लामिक धर्म प्रचारक जाकिर नाइक की संस्थान पर प्रतिबंध लगने के बाद अब उनकी संपत्ति भी ज़ब्त करने की जोर-आज़माइश चल रही है.
- आपको बता दें कि जाकिर नाइक की संस्थान पर प्रतिबंध लगने के बाद कोर्ट में एक इस प्रतिबंध को गलत बताते हुए इसे हटाने की याचिका दायर की गयी थी.
- जिसपर कोर्ट द्वारा सुनवाई करते हुए इस निर्णय को एकदम सही ठहराया गया था.
- साथ ही इस याचिका को खारिज कर दिया गया था.
- जिसके बाद अब जाकिर नाइक की संपत्ति पर रखी जा रही नज़र के बाद इसे भी ज़ब्त करने की तैयारियां की जा रही है.
- आपको बता दें कि ज़ब्त की जाने वाली संपत्ति में एक बैंक अकाउंट, दो अचल संपत्ति व एक म्यूच्यूअल फण्ड है.
- बता दें कि ज़ब्त की जाने वाली इस संपत्ति का कुल मूल्य 20 करोड़ आंका गया है.
- आपको बता दें कि जांच एजेंसी द्वारा खुलासा किया गया है कि यह अकल संपत्ति पर किसी तरह का कोई स्कूल व IRF का कोई संस्थान भी नहीं है.
- ना ही यह संपत्ति नाइक के परिवार जनों द्वारा इस्तेमाल में लाई जा रही है.
- जिसके बाद अब जांच एजेंसी द्वारा इन सभी संपत्तियों को ज़ब्त करने की तैयारियां चल रही हैं.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#20 crore
#20 crore property
#20 करोड़ की संपत्ति
#ban on IRF
#IRF
#islamic research foundation
#National Investigation Agency
#NGO
#NIA
#property forfeited
#zakir naik
#zakir naik property
#zakir naik propetry forfeited
#इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन
#जाकिर नाइक
#प्रतिबंध
#राष्ट्रीय जांच एजेंसी
#संपत्ति ज़ब्त