जाकिर नाईक को भारत द्वारा गिरफ्तार किये जाने का खौफ है. नाईक द्वारा प्रवर्तन निर्देशालय को एक एडॉवोकेट द्वारा चिट्ठी भेजी गयी जिसमें उसने कहा है कि अगर भारत में बयान दर्ज करवाने पर उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. हाल ही में आमिर गजधर की गिरफ्तारी हुई थी.
एनआईए के पास पहुंचा मामला
- जाकिर नाईक द्वारा कहा गया कि जिस मामले में उसका बयान लिया जाना है.
- वो मामला पहले से ही एनआईए के पास है.
- चिट्ठी में ये भी लिखा गया है कि कोर्ट को इस मामले में गुमराह किया जा रहा है.
वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बयान दर्ज
- जाकिर नाईक द्वारा अपनी गवाही वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये देने का प्रस्ताव रखा गया है.
- वकील के साथ भेजे गए इस प्रस्ताव पर हामी भर दी गयी है.
- प्रवर्तन निर्देशालय ने कहा है जब जब जांच के जो दस्तावेज मांगे जाएँ.
- वो मेल के जरिये देने होंगे.इस मामले में लिखित बयान भी माँगा जा सकता है.
- वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये जाकिर का बयान दर्ज किया जाएगा.
- जिसकी रिकॉर्डिंग प्रवर्तन निर्देशालय के पास होगी.
- जाकिर नाईक की सारी मांगों को बशर्ते माना गया है.
- अगर प्रवर्तन निर्देशालय को लगेगा की ये प्रणाली नतीजे नहीं लाएगी..
- तब जाकिर को भारत आकर अपना बयान दर्ज करवाना पड़ेगा.