आठ नवम्बर को नोट बंदी के आदेश के बाद बैंकों और एटीएम के बाहर हडकंप मचा हुआ है वहीँ कुछ जमाखोर जन धन योजना धारकों को निशाने पर ले रहे है.
25.8 करोड़ जनधन खातों में कुल जमा राशि 74 हजार 610 करोड़
- इतने बड़े पैमानों में जनधन खाता धारकों के पास पैसा कहाँ से आ रहा है.
- अब तक जिनके अकाउंट में नाम मात्र का पैसा था उनके अकाउंट में जमा होने वाली राशि कहाँ से आ रही.
- 29,000 करोड़ रुपये की बढ़ोत्तरी केवल जनधन अकाउंट में हुई है.
- जो केवल महीने में दर्ज की गई है..
जीरो अकाउंट वाले खाते अभी भी जीरो
- आंकड़ों पर गौर किया जाये तो जनधन अकाउंट जीरो बैलेंस पर खुलते हैं.
- 25.8 करोड़ से ज्यादा जनधन खाते खुल चुकें है.
- तेईस प्रतिशत खातों में अभी भी नहीं हुए पैसा जमा.
- उन खातो में है जीरो बैलेंस.
- 25.8 करोड़ जनधन खातों में जमा कुल राशि 74,609.50 जो सितम्बर तक थी .
- इन आकड़ों में लगातार बढ़ावा हो रहा है.
- हलांकि प्रधानमन्त्री मोदी ने जमाखोरों को आघ क्र दिया है.
- जिन लोगों ने काला धन जमा कराया है उन्हें बक्शा नही जायेगा.