भारतीय रेल मंत्रालय ने तीर्थ यात्रियों को बड़ी सुविधा देते हुए एक नयी ट्रेन की शुरुआत की है। जिसका नाम ‘भारत दर्शन’ रखा गया है। यह ट्रेन तीर्थयात्रियों को कई तीर्थस्थानों के दर्शन कराएगी।
ट्रेन का सफ़र होगा 15 दिनों का होगा:
- भारतीय रेल मंत्रालय ने तीर्थयात्रियों के लिए ‘भारत दर्शन’ नाम से एक ट्रेन की शुरुआत की है।
- इस ट्रेन में दस डिब्बे लगे हुए हैं, और इसका पूरा सफ़र 15 दिनों का है।
- यह ट्रेन 8 मई को अपनी पहली यात्रा से पहले टेस्ट के लिए चंडीगढ़ से रवाना हुई।
- जिसके तहत यह ट्रेन दिल्ली से होते हुए अयोध्या, वाराणसी, गया, बैद्द्यानाथ धाम, जगन्नाथ पुरी से होते हुए गंगासागर पहुंचेगी।
- भारतीय रेल मंत्रालय के एक अधिकारी के मुताबिक, “यह ट्रेन तीर्थयात्रियों को बजट फ्रेंडली पैकेज की सुविधा देगी। इस ट्रेन में सफर के लिए एक यात्री को एक दिन का 830 रुपये किराया चुकाना होगा और उसे देश के पूर्वी उत्तरी हिस्से में चयनित तीर्थों की यात्रा करने का अवसर मिलेगा। यह ट्रेन महत्वपूर्ण धार्मिक स्थानों को कवर करेगी”।
- इस ट्रेन में प्रशिक्षित टूर मैनेजर भी उपलब्ध होंगे।
- रेल मंत्रालय ने ‘भारत दर्शन’ पैकेज में रेल यात्रा, सड़क परिवहन, ठहरने की व्यवस्था, भोजन की व्यवस्था और तीर्थ स्थानों के दर्शन सभी को सम्मिलित किया है।
- इस योजना के तहत यह ट्रेन सात ज्योतिर्लिंगों की यात्रा भी कराएगी, जिसके लिए यह ट्रेन 23 मई को ही चंडीगढ़ से रवाना होगी।
- रवाना होने के बाद दिल्ली होते हुए उज्जैन (ओंकारेश्वर और महाकालेश्वर), वेरावल (सोमनाथ), औरंगाबाद (गृशनेश्वर), नासिक (भीमाशंकर और त्र्यंबकेश्वर) और द्वारका (नागेश्वर) की यात्रा कराएगी।
- इसके अलावा ट्रेन शिरडी समेत दक्षिण दर्शन की यात्रा भी कराएगी, इस रूट पर ट्रेन को 27 जून को भेजा जायेगा और ये चंडीगढ़ से दिल्ली होते हुए शिरडी, तिरूपति, कांचीपुरम, रामेश्वरम, मदुरै, कन्याकुमारी, मैसूर और बेंगलुरु पहुंचेगी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Divyang Dixit
Journalist, Listener, Mother nature's son, progressive rock lover, Pedestrian, Proud Vegan, व्यंग्यकार