यूपी में लोकसभा सदस्यों की संख्या 80 और राज्यसभा सदस्यों की संख्या 31 है.  उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों ( Lok Sabha Seats) में से  63 सामान्य वर्ग की और 17 आरक्षित वर्गों के लिए हैं. यहां की विधानसभा में सदस्यों की संख्या 404 और विधान परिषद सदस्यों की संख्या 100 है. 2014 और 2019 लोकसभा चुनाव ( Lok Sabha Seats Won ) में बीजेपी पार्टी ने उत्तर प्रदेश में बाजी मारी थी

2014 & 2019 के लोकसभा चुनाव के अलावा उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव ( 2017 & 2022) में भी बीजेपी (BJP) ने यहां इतिहास रचते हुए बड़ी जीत हासिल की थी

लोकसभा चुनाव 2019 रिजल्ट

लोकसभा चुनाव में यूपी में बीजेपी के खाते में 62 सीटें ( Lok Sabha Seats) आईं जबकि बीएसपी को 10 और एसपी को 5 सीटें मिलीं। अपना दल को यूपी में 2 सीटों पर जीत मिली । कांग्रेस एक ही सीट पर सिमट तक रह गई। अमेठी से राहुल गांधी भी अपना गढ़ नहीं बचा सके और स्मृति इरानी ने जीत दर्ज की ।

लोकसभा चुनाव 2014 रिजल्ट

उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों ( Lok Sabha Seats) के लिए हुए चुनाव में बीजेपी और उसकी सहयोगी अपना दल ने 73 सीटों पर जीत दर्ज की. कांग्रेस के हिस्से आईं दो सीटें – सोनिया गांधी रायबरेली से और राहुल गांधी अमेठी से । समाजवादी पार्टी को यूपी में 5 सीटों पर जीत मिली । बीएसपी के खाते में एक भी सीट नहीं ।

लोकसभा चुनाव 2009 रिजल्ट
2009 में हुए 15वें लोकसभा चुनाव ( Lok Sabha Seats) में कांग्रेस ने 206, बीजेपी ने 116, बसपा ने 21, सीपीएम ने 16, एनसीपी ने 9, सीपीआई 4 और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने 4 सीटें जीतीं. इसके अलावा 146 लोकसभा सीटों पर क्षेत्रीय पार्टियों ने जीत दर्ज की. इसमें पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने 19, उड़ीसा में बीजू जनता दल (BJD) ने 14, द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) 18, बिहार में 20, समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश में 23 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज की. वहीं 9 लोकसभा सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार बाजी मारने में कामयाब रहे.

लोकसभा चुनाव 2009 ( Lok Sabha Seats) में कांग्रेस को 28.55, बीजेपी को 18.80 और बसपा को 6.17 प्रतिशत वोट मिले. इसके अलावा क्षेत्रीय पार्टियों ने 14.39 प्रतिशत वोट हासिल किए. 2009 के आम चुनाव में कांग्रेस को कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूपीए गठबंधन ने देश में सरकार बनाई और एक बार फिर मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री बने.

2009, 2014 और 2019 लोकसभा चुनाव में किस पार्टी ने उत्तर प्रदेश में मारी थी बाजी, जानिए किसे मिली कितनी सीटें

Lok Sabha Seats Won by Political Parties in Lok Sabha Elections 2009 2014 2019

उत्तर प्रदेश लोकसभा सीट प्रत्याशी जीते (2019) पार्टी प्रत्याशी जीते (2014) पार्टी प्रत्याशी जीते (2009) पार्टी
आगरा प्रोफेसर एस.पी. सिंह बघेल बीजेपी डा. राम शंकर कथेरिया बीजेपी डा. राम शंकर कथेरिया बीजेपी
अकबरपुर देवेंद्र सिंह 'भोले' बीजेपी देवेंद्र सिंह 'भोले' बीजेपी राजाराम पाल कांग्रेस
अलीगढ़ सतीश कुमार गौतम बीजेपी सतीश कुमार गौतम बीजेपी राजकुमारी चौहान बीएसपी
इलाहाबाद रीता बहुगुणा जोशी बीजेपी श्यामा चरन गुप्ता बीजेपी कुँवर रेवती रमन सिंह एसपी
अम्बेडकर नगर रितेश पांडे बीएसपी हरिओम पांडे बीजेपी राकेश पांडेय बीएसपी
अमेठी स्मृति ईरानी बीजेपी राहुल गांधी कांग्रेस राहुल गांधी कांग्रेस
अमरोहा कुंवर दानिश अली बीएसपी कंवर सिंह तनवर बीजेपी देवेंद्र नागपाल राष्ट्रीय लोक दल
आंवला धर्मेंद्र कश्यप बीजेपी धर्मेंद्र कुमार बीजेपी मेनका गांधी बीजेपी
आज़मगढ़ अखिलेश यादव एसपी मुलायम सिंह यादव एसपी रमाकांत यादव एसपी
बदायूं डॉ. संघमित्रा मौर्य बीजेपी धर्मेंद्र यादव एसपी धर्मेंद्र यादव एसपी
बागपत सत्यपाल सिंह बीजेपी डा. सत्यपाल सिंह बीजेपी अजित सिंह राष्ट्रीय लोक दल
बहराइच अक्षयबर लाल बीजेपी साधवी सावित्री फूले बीजेपी कमल किशोर कांग्रेस
बलिया वीरेंद्र सिंह बीजेपी भरत सिंह बीजेपी नीरज शेखर सिंह एसपी
बांदा आर.के. सिंह पटेल बीजेपी भैरों प्रसाद मिश्र बीजेपी आर के सिंह पटेल एसपी
बांसगांव कमलेश पासवान बीजेपी कमलेश पासवान बीजेपी कमलेश पासवान बीजेपी
बाराबंकी उपेंद्र सिंह रावत बीजेपी प्रियंका सिंह रावत बीजेपी पी एल पुनिया कांग्रेस
बरेली संतोष कुमार गंगवार बीजेपी संतोष कुमार गंगवार बीजेपी प्रवीण सिंह एरॉन कांग्रेस
बस्ती हरीश चंद्र उर्फ हरीश द्विवेदी बीजेपी हरीश चंद्र उर्फ हरीश द्विवेदी बीजेपी अरविन्द कुमार चौधरी बीएसपी
भदोही रमेश चंद बीजेपी वीरेंद्र सिंह बीजेपी गोरखनाथ पाण्डेय बीएसपी
बिजनौर मलूक नागर बीएसपी कुंवर भारतेंद्र बीजेपी संजय सिंह चौहान राष्ट्रीय लोक दल
बुलंदशहर भोला सिंह बीजेपी भोला सिंह बीजेपी कमलेश वाल्‍मीकी एसपी
चंदौली डॉ. महेंद्र नाथ पांडे बीजेपी डा महेंद्र नाथ पांडे बीजेपी रामकिशुन यादव एसपी
देवरिया रमापति राम त्रिपाठी बीजेपी कलराज मिश्र बीजेपी गोरख प्रसाद जायसवाल बीएसपी
धौरहरा रेखा वर्मा बीजेपी रेखा वर्मा बीजेपी जितिन प्रसाद कांग्रेस
डुमरियागंज जगदम्बिका पाल बीजेपी जगदम्बिका पाल बीजेपी जगदम्बिका पाल कांग्रेस
एटा राजवीर सिंह (राजू भैया) बीजेपी राजवीर सिंह (राजू भैया) बीजेपी कल्याण सिंह निर्दलीय
इटावा डॉ. राम शंकर कठेरिया बीजेपी अशोक कुमार दोहरे बीजेपी प्रेमदास कठेरिया एसपी
फैजाबाद लल्लू सिंह बीजेपी लल्लू सिंह बीजेपी निर्मल खत्री कांग्रेस
फर्रुखाबाद मुकेश राजपूत बीजेपी मुकेश राजपूत बीजेपी सलमान खुर्शीद कांग्रेस
फतेहपुर निरंजन ज्योति बीजेपी निरंजन ज्योति बीजेपी राकेश सचान एसपी
फतेहपुर सीकरी राजकुमार चाहर बीजेपी बाबूलाल बीजेपी सीमा उपाध्याय बीएसपी
फिरोजाबाद डॉ चंद्र सेन जादोन बीजेपी अक्षय यादव एसपी अखिलेश यादव एसपी
गौतम बुद्ध नगर महेश शर्मा बीजेपी महेश शर्मा बीजेपी सुरेंद्र सिंह नागर बीएसपी
गाज़ियाबाद वी.के. सिंह बीजेपी जनरल वी के सिंह बीजेपी राजनाथ सिंह बीजेपी
गाजीपुर अफजल अंसारी बीएसपी मनोज सिन्हा बीजेपी राधे मोहन सिंह एसपी
घोसी अतुल कुमार सिंह उर्फ अतुल राय बीएसपी हरिनारायण राजभर बीजेपी दारा सिंह चौहान बीएसपी
गोंडा कीर्ति वर्धन सिंह उर्फ राजा भैया बीजेपी कीर्तिवर्धन सिंह बीजेपी बेनी प्रसाद वर्मा कांग्रेस
गोरखपुर रवींद्र श्यामनारायण शुक्ला उर्फ रवि किशन बीजेपी योगी आदित्यनाथ बीजेपी योगी आदित्य‍नाथ बीजेपी
हमीरपुर कुंवर पुष्पेंद्र सिंह चंदेल बीजेपी कुंवर पुष्पेंद्र सिंह चंदेल बीजेपी विजय बहादुर सिंह बीएसपी
हरदोई जय प्रकाश बीजेपी अंशुल वर्मा बीजेपी उषा वर्मा एसपी
हाथरस राजवीर दिलेर बीजेपी राजेश कुमार दिवाकर बीजेपी सारिका सिंह बघेल राष्ट्रीय लोक दल
जालौन भानु प्रताप सिंह वर्मा बीजेपी भानु प्रताप सिंह वर्मा बीजेपी घनश्याम अनुरागी एसपी
जौनपुर श्याम सिंह यादव बीएसपी कृष्ण प्रताप केपी बीजेपी धनंजय सिंह बीएसपी
झांसी अनुराग शर्मा बीजेपी उमा भारती बीजेपी प्रदीप जैन आदित्य कांग्रेस
कैराना प्रदीप कुमार बीजेपी हुकुम सिंह बीजेपी तबस्सुम हसन बेगम बीएसपी
कैसरगंज बृजभूषण शरण सिंह बीजेपी बृजभूषण शरण सिंह बीजेपी बृजभूषण शरण सिंह एसपी
कन्नौज सुब्रत पाठक बीजेपी डिंपल यादव एसपी अखिलेश यादव एसपी
कानपुर सत्यदेव पचौरी बीजेपी मुरली मनाेहर जोशी बीजेपी श्रीप्रकाश जायसवाल कांग्रेस
कौशाम्बी विनोद कुमार सोनकर बीजेपी विनोद कुमार सोनकर बीजेपी शैलेंद्र कुमार पासी एसपी
खीरी अजय कुमार बीजेपी अजय कुमार बीजेपी जफर अली नकवी कांग्रेस
कुशीनगर विजय कुमार दुबे बीजेपी राजेश पांडे उर्फ गुड्डू बीजेपी कुंवर रतनजीत प्रताप नारायण सिंह (आरपीएन सिंह) कांग्रेस
लालगंज संगीता आज़ाद बीएसपी नीलम सोनकर बीजेपी डॉ. बलिराम बीएसपी
लखनऊ राजनाथ सिंह बीजेपी राजनाथ सिंह बीजेपी लालजी टंडन बीजेपी
मछलीशहर भोलानाथ (बी.पी. सरोज) बीजेपी राम चरित्र निषाद बीजेपी तूफानी सरोज एसपी
महाराजगंज पंकज चौधरी बीजेपी पंकज चौधरी बीजेपी हर्षवर्धन सिंह कांग्रेस
मैनपुरी मुलायम सिंह यादव एसपी मुलायम सिंह यादव एसपी मुलायम सिंह यादव एसपी
मथुरा हेमा मालिनी बीजेपी हेमा मालिनी बीजेपी जयंत चौधरी राष्ट्रीय लोक दल
मेरठ राजेंद्र अग्रवाल बीजेपी राजेंद्र अग्रवाल बीजेपी राजेंद्र अग्रवाल बीजेपी
मिर्जापुर अनुप्रिया पटेल एडी अनुप्रिया पटेल एडी बाल कुमार पटेल एसपी
मिसरिख अशोक कुमार रावत बीजेपी अंजू बाला बीजेपी अशोक कुमार रावत बीएसपी
मोहनलालगंज कौशल किशोर बीजेपी कौशल किशोर बीजेपी सुशीला सरोज एसपी
मुरादाबाद डॉ. एस थसन एसपी कुंवर सर्वेश कुमार बीजेपी मोहम्मद अजहरुद्दीन कांग्रेस
मुज़फ़्फ़रनगर संजीव कुमार बालियान बीजेपी डा. संजीव कुमार बालियान बीजेपी कादिर राणा बीएसपी
नगीना गिरीश चंद्र बीएसपी यशवंत सिंह बीजेपी यशवीर सिंह एसपी
फूलपुर केशरी देवी पटेल बीजेपी केशव प्रसाद मौर्य बीजेपी कपिल मुनि करवारिया बीएसपी
पीलीभीत वरुण गांधी बीजेपी मेनका गांधी बीजेपी वरुण गांधी बीजेपी
प्रतापगढ़ संगम लाल गुप्ता बीजेपी कुंवर हरिवंश सिंह एडी राजकुमारी रत्ना सिंह कांग्रेस
रायबरेली सोनिया गांधी कांग्रेस सोनिया गांधी कांग्रेस सोनिया गांधी कांग्रेस
रामपुर आज़म खान एसपी डा. नेपाल सिंह बीजेपी जया प्रदा एसपी
रॉबर्ट्सगंज पकौड़ी लाल कोल एडी छोटेलाल बीजेपी पकौड़ी लाल कोल एसपी
सहारनपुर हाजी फज़लुर रहमान बीएसपी राघव लखनपाल बीजेपी जगदीश सिंह राणा बीएसपी
सलेमपुर रविंदर बीजेपी रविंद्र कुशवाहा बीजेपी रमाशंकर राजभर बीएसपी
संभल डॉ शफीकुर रहमान बर्क एसपी सत्यपाल सिंह बीजेपी डॉ शफीकुर रहमान बर्क बीएसपी
संत कबीर नगर प्रवीण कुमार निषाद बीजेपी शरद त्रिपाठी बीजेपी भीष्म शंकर उर्फ कुशल तिवारी बीएसपी
शाहजहांपुर अरुण कुमार सागर बीजेपी कृष्ण राज बीजेपी मिथिलेश कुमार एसपी
श्रावस्ती राम शिरोमणि बीएसपी दद्दन मिश्रा बीजेपी डॉ. विनय कुमार पांडे कांग्रेस
सीतापुर राजेश वर्मा बीजेपी रमेश वर्मा बीजेपी कैसर जहाँ बीएसपी
सुल्तानपुर मेनका गांधी बीजेपी वरुण गांधी बीजेपी डा. संजय सिंह कांग्रेस
उन्नाव साक्षी महाराज बीजेपी साक्षी महाराज बीजेपी अन्नू टण्डन कांग्रेस
वाराणसी नरेंद्र मोदी बीजेपी नरेंद्र मोदी बीजेपी डॉ. मुरली मनोहर जोशी बीजेपी

 

Uttar Pradesh News  : उत्तर प्रदेश की खबरें, आपके शहर का हाल, वायरल न्यूज़ …पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें . लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए   Uttar Pradesh News  को Twitter पर फॉलो करें

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें