अविनाश चंद्र द्विवेदी का जीवन परिचय और राजनीतिक सफर: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में मानिकपुर से पहली बार विधायक बने

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में मानिकपुर विधानसभा सीट से अपना दल (सोनेलाल) के उम्मीदवार अविनाश चंद्र द्विवेदी ने समाजवादी पार्टी के वीर सिंह पटेल को 1,048 मतों से हराकर पहली बार विधायक बनने का गौरव प्राप्त किया। यह जीत न सिर्फ राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण रही, बल्कि चित्रकूट जनपद में एक नए नेतृत्व के उदय की ओर भी संकेत करती है।

अविनाश चंद्र द्विवेदी का जीवन परिचय

अविनाश चंद्र द्विवेदी का जीवन परिचय उनके बहुआयामी व्यक्तित्व को दर्शाता है। उनका जन्म कौशांबी जिले के ग्राम महिला में हुआ था, लेकिन उनका पारिवारिक आवास चित्रकूट जनपद के मऊ कस्बे में भी है। अविनाश जी इलाहाबाद विश्वविद्यालय से 1980 में स्नातक (B.A.) की डिग्री प्राप्त कर चुके हैं। वे एक प्रतिष्ठित व्यवसायिक परिवार से आते हैं, जिनका कारोबार बालू, क्रशर, ट्रांसपोर्ट और शिक्षा के क्षेत्र में फैला हुआ है। उनके दादा स्व. पंडित पुरुषोत्तम द्विवेदी के नाम से मऊ में इंटर कॉलेज स्थापित है, जिसे उनके पिता स्व. राजभवन द्विवेदी ने प्रारंभ किया था। यही कॉलेज पहले कौशांबी इंटर कॉलेज के नाम से जाना जाता था, जहां से अविनाश स्वयं भी पढ़े हैं।

राजनीतिक सफर की बात करें तो अविनाश द्विवेदी ने सक्रिय राजनीति में कदम रखने से पहले अपना दल (एस) के व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव के रूप में कार्य किया। उनके परिवार की राजनीतिक विरासत भी बेहद सशक्त रही है—उनके चाचा रमेशचंद्र द्विवेदी भाजपा से बांदा के पूर्व सांसद और नरैनी से विधायक रहे, चचेरे भाई राम यज्ञ द्विवेदी कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष, और भाई शशि भूषण द्विवेदी अपना दल से चायल विधानसभा से चुनाव लड़ चुके हैं। साथ ही, भाभी सुधा देवी कौशांबी की ब्लॉक प्रमुख रह चुकी हैं।

व्यवसाय और सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहते हुए अविनाश ने अपना दल (एस) के माध्यम से जनसेवा को प्राथमिकता दी। चुनाव से पहले वे पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में लगभग एक वर्ष तक संगठन में ज़मीनी स्तर पर कार्य करते रहे। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि कभी सपा से टिकट नहीं मांगा, हालांकि कुछ लोगों ने इस बाबत अफवाहें फैलाई थीं।

इस प्रकार, अविनाश चंद्र द्विवेदी का जीवन परिचय और राजनीतिक सफर यह दर्शाता है कि वे एक सशक्त पारिवारिक पृष्ठभूमि, शिक्षा और संगठनात्मक अनुभव के साथ उत्तर प्रदेश की राजनीति में आगे बढ़े हैं।

चित्रकूट ज़िले की विधानसभा सीटों – चित्रकूट और मानिकपुर का 2022 उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव परिणाम [ Chitrakoot Assembly Election Results 2022 ]


🗳 चित्रकूट विधानसभा सीट परिणाम [ Chitrakoot Assembly Election Results 2022 ]

स्थानप्रत्याशी का नामपार्टीजीत/हार का अंतर
🥇 1अनिल कुमारसमाजवादी पार्टी (SP)जीत – 20,876 वोटों से
🥈 2चंद्रिका प्रसाद उपाध्यायभारतीय जनता पार्टी (BJP)हार

🗳 मानिकपुर विधानसभा सीट परिणाम

स्थानप्रत्याशी का नामपार्टीजीत/हार का अंतर
🥇 1अविनाश चंद्र द्विवेदीअपना दल (सोनेलाल) (Apna Dal-S)जीत – 1,048 वोटों से
🥈 2वीर सिंह पटेलसमाजवादी पार्टी (SP)हार

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें