Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
MLA Political Journey

विधायक साकेन्‍द्र प्रताप वर्मा का जीवन परिचय और बाराबंकी जिले के कुर्सी विधानसभा में उनकी भूमिका

जीवन परिचय

साकेन्द्र प्रताप वर्मा [ Sakendra Pratap Verma ] का जन्म 2 जनवरी 1961 को सीतापुर जिले के पोखरा कलान गाँव में श्री राम कुमार वर्मा के घर हुआ। एक कृषक परिवार से ताल्लुक रखने वाले साकेन्द्र ने लखीमपुर खीरी से स्नातक और कानपुर विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की शिक्षा प्राप्त की। इन्होंने श्रीमती सुषमा वर्मा से विवाह किया, जो एक गृहिणी हैं। शिक्षा पूरी करने के बाद इन्होंने सीतापुर के बेनीराम इंटर कॉलेज में अध्यापन का कार्य भी किया।

किस किस यूपी विधायक ने बदली कई पार्टियाँ – जानिए कौन है ये ‘आया राम, गया राम’

राजनीतिक सफर की शुरुआत [ Sakendra Pratap Verma ]

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) से अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत करने वाले साकेन्द्र ने छात्र नेता के रूप में अपनी पहचान बनाई। 2002 से 2005 तक वह भाजपा सीतापुर के जिलाध्यक्ष रहे, जहाँ उन्होंने पार्टी संगठन को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

विधानसभा में प्रवेश और उपलब्धियां [ Sakendra Pratap Verma ]

2017 में भाजपा ने साकेन्द्र प्रताप वर्मा को कुर्सी विधानसभा सीट से टिकट दिया, जहाँ उन्होंने समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता फरीद महफूज किदवई को 28,679 वोटों के बड़े अंतर से हराया। 2022 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने सपा के राकेश कुमार वर्मा को महज 217 वोटों के अंतर से पराजित कर लगातार दूसरी बार विधायक बनने का गौरव हासिल किया।

कुर्सी विधानसभा चुनाव परिणाम (2017 और 2022)

वर्षविजेता उम्मीदवारपार्टीपराजित उम्मीदवारपराजित उम्मीदवार की पार्टीजीत का अंतर (वोटों में)
2017साकेंद्र प्रताप वर्माभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)फरीद महफूज किदवईसमाजवादी पार्टी (सपा)28,679
2022साकेंद्र प्रताप वर्माभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)राकेश कुमार वर्मासमाजवादी पार्टी (सपा)217

वर्तमान भूमिका और भविष्य की योजनाएं

कुर्सी विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे साकेन्द्र प्रताप वर्मा [ Sakendra Pratap Verma ] कृषि और ग्रामीण विकास को प्राथमिकता देते हैं। उनका राजनीतिक सफर इस बात का प्रमाण है कि संगठन से जुड़ाव और कठिन परिश्रम से युवा नेता भी बड़े-बड़े दिग्गजों को चुनाव में मात दे सकते हैं। भाजपा के इस अनुभवी नेता ने अपने क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य और किसान हितैषी योजनाओं को लागू करने पर विशेष ध्यान दिया है।

साकेन्द्र प्रताप वर्मा का राजनीतिक सफर युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है, जो दिखाता है कि संगठन में काम करने और जमीनी स्तर पर जनसंपर्क बनाए रखने से राजनीति में सफलता पाई जा सकती है। उनकी इस सफलता के पीछे उनकी मेहनत और जनता के प्रति समर्पण की भावना मुख्य कारण रही है।

बाराबंकी जिले की 6 विधानसभा सीटों के चुनाव परिणाम

Barabanki Assembly Election Results 2022 :3 सीटों पर बीजेपी और 3 सीटों पर सपा की जीत

विधानसभा सीटविजेता उम्मीदवारपार्टीउपविजेता उम्मीदवारपार्टी
रामनगरफरीद महफूज किदवईसपाशरद अवस्थीभाजपा
बाराबंकी सदरधर्मराज यादव उर्फ सुरेश यादवसपाडॉ. रामकुमारी मौर्यभाजपा
जैदपुरगौरव रावतसपाअमरीश रावतभाजपा
दरियाबादसतीश चंद्र शर्माभाजपाअरविंद कुमार सिंहसपा
कुर्सीसाकेंद्र प्रताप वर्माभाजपाराकेश कुमार वर्मासपा
हैदरगढ़दिनेश रावतभाजपाराममगनसपा

Related posts

गाजीपुर जिले के गाज़ीपुर सदर विधायक जयकिशन साहू का जीवन परिचय और राजनीतिक सफर

Desk
3 years ago

जानिए कौन हैं बलिया जिले के रसड़ा के विधायक उमाशंकर सिंह ? जीवन परिचय और राजनीतिक सफर

Desk
3 years ago

अमरोहा जिले के हसनपुर विधानसभा विधायक महेंद्र सिंह खड़गवंशी का जीवन परिचय और राजनीतिक सफर

Desk
3 years ago
Exit mobile version