बीजेपी के राघवेंद्र शर्मा ने बरेली जिले के बिथरी चैनपुर विधानसभा पर जीत दर्ज की, जहाँ उनके मुकाबले सपा के अगम कुमार मौर्य, बीएसपी के आशीष पटेल और कांग्रेस की अल्का सिंह मैदान में थीं; इससे पहले 2017 में यह सीट बीजेपी के राजेश कुमार मिश्रा के पास थी।

बिथरी चैनपुर विधानसभा सीट से वर्ष 2022 में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी डॉ. राघवेंद्र शर्मा ने जीत दर्ज की, जहाँ उनके मुकाबले समाजवादी पार्टी के अगम कुमार मौर्य, बहुजन समाज पार्टी के आशीष पटेल, और कांग्रेस की अल्का सिंह जैसे प्रमुख उम्मीदवार मैदान में थे। यह सीट 2017 में भी भाजपा के ही राजेश कुमार मिश्रा के पास थी, जिन्हें जनता ने भारी बहुमत से चुना था। इस तरह राघवेंद्र शर्मा ने भाजपा के इस मजबूत गढ़ को बनाए रखते हुए जीत हासिल की।

डॉ. राघवेंद्र शर्मा का राजनीतिक जीवन परिचय बचपन से ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से जुड़े होने के कारण एक विचारधारा आधारित पृष्ठभूमि से शुरू होता है। मूल रूप से बदायूं जिले के दुधौनी गांव के निवासी राघवेंद्र शर्मा के पिता राजस्थान के एजुकेशन डिपार्टमेंट में कार्यरत थे और संघ से जुड़े थे। इस कारण उनका प्रारंभिक जीवन राजस्थान के विभिन्न शहरों—भरतपुर, जोधपुर, आदि—में बीता और वहीं उन्होंने हाईस्कूल तक की पढ़ाई पूरी की।

बाद में वह उत्तर प्रदेश लौटे और बिलसी के मदन लाल इंटर कॉलेज से इंटरमीडिएट की शिक्षा ली। इसके बाद बरेली कॉलेज से बीएससी, फिर लखनऊ मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस और अंत में गोरखपुर से एमएस की पढ़ाई पूरी की। चिकित्सा शिक्षा पूरी करने के बाद उन्होंने बरेली के राम मूर्ति मेडिकल कॉलेज में अपनी मेडिकल प्रैक्टिस शुरू की।

उनका राजनीतिक सफर छात्र जीवन से ही सक्रिय रहा। बरेली कॉलेज में पढ़ाई के दौरान उन्होंने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) से जुड़ाव स्थापित किया। यह सक्रिय राजनीति में उनका पहला कदम था। उस समय वे वरिष्ठ भाजपा नेताओं जैसे संतोष गंगवार और राजेश अग्रवाल के चुनाव अभियानों में अहम भूमिका निभाते थे। इसके बाद लखनऊ में भी उनका संघ से जुड़ाव बना रहा, जहाँ स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के चुनाव अभियान में भी उन्होंने सहयोग किया।

भाजपा में वे ब्रज क्षेत्र के चिकित्सा प्रकोष्ठ के संयोजक और रजऊ मंडल के प्रभारी के रूप में सक्रिय हैं। विगत छह वर्षों से वे विभिन्न महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों को संभालते आ रहे हैं। कोरोना काल के दौरान उन्होंने अपनी चिकित्सकीय सेवाओं के माध्यम से दो अस्पतालों—रामगंगा अस्पताल और मेडिसिटी—के माध्यम से सैकड़ों मरीजों को बेड, ऑक्सीजन, और वैक्सीनेशन की सुविधाएँ दिलवाईं।

इसके साथ ही वह खुशहाली फाउंडेशन से भी जुड़े हैं, जिसके माध्यम से वे गड़िया लोहार समुदाय के बच्चों को शिक्षा, चिकित्सा, भोजन और आवश्यक जीवन सुविधाएँ उपलब्ध कराते हैं।

इस प्रकार डॉ. राघवेंद्र शर्मा का जीवन परिचय एक ऐसे चिकित्सक, सामाजिक कार्यकर्ता और राजनीतिक नेता के रूप में सामने आता है, जिन्होंने शिक्षा, सेवा और संगठन के मूल मंत्र को अपनाकर जनता की सेवा में खुद को समर्पित किया है।

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में मुस्लिम उम्मीदवारों का प्रदर्शन – जानें पूरी सूची और विश्लेषण।

बरेली जिले की विधानसभा सीटों का हाल: [ Bareilly Assembly Election Results 2022 ]

विधानसभाविजेता प्रत्याशीपार्टीउपविजेतापार्टी
आंवलाधर्मपाल सिंहबीजेपीपंडित राधा कृष्ण शर्मासपा
नवाबगंजडॉ. एमपी आर्यबीजेपीभगवत सरन गंगवारसपा
फरीदपुरश्याम बिहारी लालबीजेपीविजय पाल सिंहसपा
बरेलीडॉ.  अरुण कुमार सक्सेनाबीजेपीराजेश कुमार अग्रवालसपा
बरेली कैंटोनमेंटसंजीव अग्रवालबीजेपीसुप्रिया एरॉनसपा
बिथरी चैनपुरराधवेंद्र शर्माबीजेपीअगम कुमार मौर्यसपा
मीरगंजडॉ. डीसी वर्माबीजेपीसुल्तान बेगसपा
बहेड़ीअताउर रहमानसपाछत्रपाल सिंहबीजेपी
भोजीपुराशहजिल इस्लाम अंसारीसपाबहोरन लाल मौर्यबीजेपी
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें