कुदरत का कहर भारत के कई राज्यों में कोहराम मचा रहा है. उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार देर शाम आंधी-तूफान और बारिश ने जमकर कहर बरपाया. देश में आंधी-तूफान के कारण मौत का आंकड़ा बढ़ गया है.
देश के तमाम राज्यों में आंधी-तूफान का कहर बरपा है. उत्तर-प्रदेश उन राज्यों में शामिल है जो आंधी-तूफान से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं और जहां जान-माल की काफी हानि हुई है. अभी तक पूरे देश में एक दिन में 62 लोगों की मौत हो गई है, इसके अलावा कई लोग घायल हुए हैं. अकेले उत्तर प्रदेश में मौत का आंकड़ा 38 पहुंच गया है. मौसम विभाग ने अगले दो से तीन दिन के लिए अलर्ट जारी किया है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें