हालही में ब्रिटेन की डाटा विश्लेषक कम्पनी कैंब्रिज एनालिटिका पर फेसबुक यूजर्स की निजी जानकारी चोरी करने का मामला सामने आने के बाद भाजपा ने कांग्रेस पर कैंब्रिज एनालिटिका से सम्बन्ध होने के आरोप लगाये थे. जिसके बाद से ही बीजेपी और कांग्रेस में डाटा चोरी और भारतीय नागरिकों की निजी जानकारी का फायदा उठाने को लेकर जवाबी बहस चल रही है.
एप हटाने पर बीजेपी ने पूछा सवाल :
रविवार को कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी ने प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी के नमो एप पर निशाना साधते हुए ट्विट किया : “हाय मेरा नाम नरेंद्र मोदी है. मैं भारत का प्रधानमन्त्री हूँ. जब आप मेरे अधिकारिक एप पर साइन-अप करते है तो मैं आपकी साड़ी जानकारी अमरीकी कंपनियों के अपने दोस्तों को दे देता हूँ. मुख्यधारा की मीडिया आपका धन्यवाद. आप इस अहम स्टोरी को दबाकर शानदार काम कर रहे हैं.”
Hi! My name is Narendra Modi. I am India's Prime Minister. When you sign up for my official App, I give all your data to my friends in American companies.
Ps. Thanks mainstream media, you're doing a great job of burying this critical story, as always.https://t.co/IZYzkuH1ZH
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 25, 2018
जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने राहुल गाँधी को उन्ही के स्टाइल में जवाब देते हुए ट्विट किया, ”हाय! मेरा नाम राहुल गांधी है. मैं भारत की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी का अध्यक्ष हूं. जब आप हमारे आधिकारिक ऐप में साइन-अप करते हैं तो मैं आपके सभी डेटा को सिंगापुर में अपने दोस्तों को दे देता हूं.”
Hi! My name is Rahul Gandhi. I am the President of India’s oldest political party. When you sign up for our official App, I give all your data to my friends in Singapore. pic.twitter.com/ceCTkod17D
— Amit Malviya (@amitmalviya) March 26, 2018
मालवीय के ट्विट के बाद राहुल गाँधी में अपने एप को गूगल प्ले स्टोर से कथित तौर पर हटा दिया. हालाँकि पार्टी में ऐसा क्यूँ किया, इसकी वजह नही बताई है.
फ़िलहाल कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर #DeleteNaMoApp कैंपेन चलाया है. इसके साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष ने आज एक और ट्विट करते हुए कहा, ”प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नमो ऐप गुप्त रूप से ऑडियो, विडियो, आपके दोस्तों और परिवार के कॉन्टैक्ट रिकॉर्ड कर लेता है. यहां तक कि जीपीएस के जरिए आपकी लोकेशन को भी ट्रैक कर लेता है.” उन्होंने कहा, ‘वह बिग बॉस हैं जिन्हें भारतीयों की ही जासूसी करना पसंद है. अब वह हमारे बच्चों का डेटा चाहते हैं. 13 लाख एनसीसी कैडेट्स को ऐप डाउनलोड करने के लिए मजबूर किया जा रहा है.”
Modi’s NaMo App secretly records audio, video, contacts of your friends & family and even tracks your location via GPS.
He’s the Big Boss who likes to spy on Indians.
Now he wants data on our children. 13 lakh NCC cadets are being forced to download the APP.#DeleteNaMoApp
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 26, 2018
मालवीय में कांग्रेस के एप के हटने के बाद राहुल गाँधी से सवाल करते हुए एक और ट्विट किया.
Rahul Gandhi gave a call to #DeleteNaMoApp, but Congress deleted its own App from the App store after they were called out. What is the Congress party hiding? pic.twitter.com/nAJTDAMmoc
— Amit Malviya (@amitmalviya) March 26, 2018
बहरहाल राहुल गाँधी लोगों से NaMo App डिलीट करने को कह रहे है पर इसी बीच अपना खुद का एप हटा देने के पीछे उद्देश्य क्या है, यह साफ़ करना जरुरी है.