मोदी सरकार के चार साल पूरे होने पर प्रेस कांफ्रेंस में सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी को बधाई दी. चार साल पूरे होने पर देश के नागरिकों की अलग अलग राय सामने आ रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार को आये आज पूरे चार साल हो गए हैं. पीएम मोदी ने आज से चार साल पहले 26 मई, 2014 को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेकर कार्यभार संभाला था.
मोदी सरकार आने से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रभाव बना:
इस प्रेस कांफ्रेंस में योगी आदित्यनाथ ने बीजेपी सरकार द्वारा किये गए कार्यों और उपलब्धियों को गिनाया. सबसे पहले उन्होंने पीएम मोदी को बधाई दी और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हुए भारत की छवि के विषय में भी बात की. उन्होंने कहा कि पहले देश में अविश्वास का माहौल था. उग्रवाद, आतंकवाद और नकसलवाद अपने चरम पर था. बीजेपी सरकार आने के बाद से भारत देश को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर नयी पहचान मिली और भारत देश दुनिया की महाशक्ति बन कर उभरा.
प्रधानमंत्री आवास योजना में केंद्र सरकार पहले भी मदद करती थी पर अन्य सरकारें योजनाओ को गरीबों तक पहुचने नही देते थे. पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम के लिए भी सरकार ने काम किया है. प्रधामनमंत्री सिंचाई योजना पर भी सरकार ने किसानों के लिए काम किया है .सरयू परियोजना को पर भी केंद्र सरकार की मदद से काम शुरू किया है. निजी निवेशको को प्रदेश में बुलाने में हम सफल रहे है. सूबे में गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण का कार्य पूरा हुआ. रायबरेली में बन रहा एम्स जल्द बनकर तैयार होगा. आयुष्मान भारत योजना के तहत गरीबों को लाभ हुआ. 5 लाख तक का मुफ्त इलाज मिलेगा.
उद्धव मुझे सलाह ना दें: योगी आदित्यनाथ
स्वास्थ्य के मामले में केंद्र ने प्रदेश को खुलकर मदद की गई. जिला मुख्यालय में 24 घंटे तहसील में 20 गांवों में 18 घंटे बिजली पहुंचाई गयी. ट्रांसफार्मर खराब होने पर 24 घंटे में शहर और 48 घंटो में ग्रामीण क्षेत्रो में बदले जाने का एलान. 5 जिला अस्पतालों को मेडिकल कालेज बनाने के लिए काम चल रहा है. 8 नए मेडिकल कालेज बनाने के लिए डीपीआर केंद्र को दिया गया. यूपी में 72 लाख 50 हजार से ज्यादा मुफ्त गैस कनेक्शन दिए गए.
नोटबंदी और जीएसटी से देश में बदलाव आया 4 साल पहले देश में असुरक्षा का माहौल था, सीमाएं असुरक्षित थीं, उग्रवाद चरम पर था, नौजवान किसान हताश थे. ऐसे हालात में मोदी जी ने पीएम पद की शपथ ली थी. 4 साल की सफलता पर मोदी जी को बधाई मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पेट्रोलियम की बढ़ती कीमतों पर बयान विपक्ष के पास कोई मुद्दा नही बचा है बढ़ती कीमतों का विपक्ष हव्वा दिखा रहा है. केंद्र इस विषय पर सचेत है उद्धव ठाकरे से ज्यादा संस्कारित हूँ, कैसे माल्यार्पण किया जाता है मुझे पता है. उद्धव मुझे सलाह ना दें.
मोदी सरकार के चार साल हुए पूरे, ट्वीट कर दिखाया सरकार का रिपोर्ट कार्ड
सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा – :
-जनधन, आयुष्मान भारत जैसी योजनाये प्रभावी.
-मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र को बधाई.
-4 साल पहले देश की सीमायें असुरक्षित थी.
-कालेधन के खिलाफ SIT का गठन ऐतिहासिक.
-पहले उग्रवाद, नक्सलवाद और आतंकवाद चरम पर था.
-दुनिया में आर्थिक महाशक्ति बना भारत.
-हर क्षेत्र में केंद्र सरकार ने काम किया.
-गन्ना बकायों का भुगतान कराया गया.
-पहली बार सरकार ने समर्थन मूल्य घोषित किया.
-जाती धर्म से उठकर योजनायें लागू करायी गयी.
-40 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद हुई.
-गेहूं उत्पादन में उत्तर प्रदेश सबसे ऊपर है.
-पहले देश में अविश्वास का माहौल था.
-सामाजिक न्याय के नाम पर विघटन हो रहा था.