साल 2019 में देश में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं और अब चुनाव होने में ठीक एक साल का समय बचा है. क्या वाकई बीजेपी और पीएम मोदी की लोकप्रियता पहले की तरह बरकरार है और उनका जादू फिर से चल पाएगा या कांग्रेस अपने नए अध्यक्ष राहुल गांधी की अगुवाई में देश की केंद्र सरकार में वापसी का रास्ता खोज पाएगी?
गुजरात बीजेपी का गढ़ माना जाता है और पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी वहां सरकार बनाने में सफल हुई. साल 2014 के लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी ने वहां बड़ी सफलता हासिल की थी.
हालांकि अगर अभी गुजरात में चुनाव होते हैं तो वहां कैसी तस्वीर हो सकती है इसको लेकर सर्वे में बीजेपी के लिए कुछ चिंता की खबर आई है.
एनडीए का वोट शेयर घटा:
प्रधानमंत्री मोदी के राज्य गुजरात में भाजपा की स्थिति खराब नजर आ रही हैं. सर्वे से पता चलता है कि पीएम मोदी का जादू उनके ही राज्य से कम हुआ हैं.
गुजरात में कुल 26 सीटें हैं. जहाँ पिछले चुनावों में भाजपा ने सारी सीटें जीती थीं.
-गुजरात में अगर अभी लोकसभा चुनाव हों तो एनडीए को वोट शेयर के मामले में नुकसान होता नजर आ रहा है.
-एनडीए के खाते में 54% सीटें आ सकती है. जबकि 2014 में 59% वोट शेयर मिला था.
-एनडीए को पांच फीसदी वोट शेयर का नुकसान हो रहा है.
-वहीं यूपीए के खाते में 42% सीटों का वोट शेयर मिला है. 2014 में यूपीए की स्थिति गुजरात में 33 फीसदी था.
– इस हिसाब से अभी चुनाव हों तो यूपीए को 9 फीसदी वोट शेययर का फायदा हो रहा है.
-अन्य दलों के हिस्से 4% वोट शेयर जा सकता है. जो कि 2014 से कम हैं. पिछली बार ये वोट शेयर 9 फीसदी का था.
-2014 में बीजेपी ने सभी 26 सीटों पर क्लीन स्वीप किया था, अभी चुनाव हों तो यहां कांग्रेस का खाता खुल सकता है.