जम्मू के सुंजवां आर्मी कैंप में आतंकियों के खिलाफ सेना का ऑपरेशन रविवार की सुबह फिर शुरु हो गया है. कैंप में अभी भी एक से दो आतंकियों के छिपे होने की आशंका है. सुरक्षा बलों ने शनिवार को मारे गए 4 में से 2 दहशतगर्दों के शव बरामद किए हैं. सेना ने आतंकियों को एक फैमिली क्वार्टर में घेर लिया है. इनकी संभावित संख्या 1 से 2 की है. इससे पहले देर रात तकरीबन 4 बजे के करीब आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर फायर किया. इसके बाद आर्मी कमांडो ने जबरदस्त फायरिंग के साथ आतंकियों को जवाब दिया. लेकिन इस हमले में देश ने 5 जवानों को खो दिया. वहीं इस दौरान फायरिंग में एक जवान के पिता की भी मौत हो गई.

सेना ने 4 आतंकियों को किया ढेर

जम्मू के सुंजवां आर्मी कैंप में आतंकियों के खिलाफ सेना का ऑपरेशन रविवार की सुबह फिर शुरु हो गया है. कैंप में अभी भी एक से दो आतंकियों के छिपे होने की आशंका है. सुरक्षा बलों ने शनिवार को मारे गए तीन में से 2 दहशतगर्दों के शव बरामद किए हैं. सेना ने आतंकियों को एक फैमिली क्वार्टर में घेर लिया है. इनकी संभावित संख्या 1 से 2 की है. इससे पहले देर रात तकरीबन 4 बजे के करीब आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर फायर किया. इसके बाद आर्मी कमांडो ने जबरदस्त फायरिंग के साथ आतंकियों को जवाब दिया.दहशतगर्दों के खात्मे के लिए आर्मी ने इलाके की मजबूत घेराबंदी की है, साथ ही सुरक्षा बलों ने इस ऑपरेशन में चार एपीसी (आर्म्ड पर्सनल करियर) वाहन उतारे हैं. बता दें कि सेना ने अब तक 4 आतंकियों को ढेर कर दिया है.

आतंकी हमले में शहीद जवान

1. सूबेदार मदन लाल चौधरी

2. सूबेदार मोहम्मद अशरफ मीर.

3. नायक मंजूर अहमद

4. लेफ्टिनेंट नायक मोहम्मद इकबाल

5. हवलदार हबीबुल्लाह कुरैशी

 

शनिवार सुबह से चल रहा है ऑपरेशन

करीब 27 घंटों से ये ऑपरेशन चल रहा है. अब तक सुरक्षाबल कैंप के अंदर रिहायशी इलाके में छिपे 4 आतंकियों को ढेर कर चुके हैं. इनके पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद हुआ था. साथ ही पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मुहम्मद का झंडा भी मिला है. बताया जा रहा है कि आतंकी सेना की वर्दी में आए थे.

फैमिली क्वार्टर में छिपे थे आतंकी, 4 आतंकी ढेर

करीब 13 घंटे से ऑपरेशन जारी है और इसी बीच सेना ने एक और आतंकी को मार गिराया है. और भी आतंकियों के छिपे होने की खबर है. कमांडो ऑपरेशन के दौरान मारे गए आतंकी का सम्बन्ध जैश -ए-मोहम्मद से बताया जा रहा है. वहीँ दूसरे आतंकी के मारे जाने की खबर भी आ रही है. सेना का ऑपरेशन अभी भी जारी है. मारे गए आतंकियों के पास बड़ी मात्रा में गोला बारूद और जैश का झंडा बरामद हुआ है, सेना छिपे हुए तीसरे आतंकी को मार गिराया है.

sunjwan attack

5 जवान शहीद, एक जवान के पिता की फायरिंग में मौत

जम्मू में आर्मी कैंप पर हमले के मामले में रक्षा मंत्रालय ने रिपोर्ट तलब की है . मंत्रालय के अधिकारी सेना के संपर्क में हैं और जानकारी इकट्टा की जा रही है. जबकि बताया जा रहा है ये मामला अफजल गुरु की बरसी से जुड़ा हो सकता है. ख़बरों के मुताबिक, सुबह 5 बजे कैम्प में आतंकी घुसे हैं. इनकी संख्या 3 से 4 हो सकती है. शनिवार सुबह करीब 5 बजे कैंप में आतंकियों का मूवमेंट देखा गया था. आतंकियों ने कैंप में मौजूद जवानों और उनके परिवारों को भी निशाना बनाया. आतंकियों के हमले में सेना के जेसीओ और एनसीओ सहित 5 जवान शहीद हो गए हैं, जबकि फायरिंग में 9 लोगों के घायल होने की खबर है. इनमें 4 महिलाएं और 2 बच्चे शामिल हैं. बताया जा रहा है कि इस हमले अबतक 6 जवान घायल हुए हैं. सूबेदार मदनलाल चौधरी और जवान मोहम्मद अशरफ मीर शहीद हुए.

घर को उड़ाने की तैयारी

जम्मू के सुंजवान में हुए फिदायीन हमले में सेना अब निर्णायक कदम उठाने जा रही है. बताया जा रहा कि जिस घर की ओर से जवानों पर फायरिंग की जा रही है, अब उसे उड़ाने की तैयारी की जा रही है. इस घर को उड़ाने से पहले सुरक्षाबल इस बात की तस्दीक कर रहे हैं कि वहां कोई महिला या बच्चे न हों. पूरे इलाके की हेलिकॉप्टर से निगरानी की जा रही है.

जम्मू में रेड एलर्ट जारी

दूसरे इलाकों में हमले की आशंका के चलते पूरे जम्मू में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है. सुंजवां ब्रिगेड आर्मी कैंप है, एक ब्रिगेड में करीब तीन हजार जवान रहते हैं. सुंजवां जम्मू शहर में ही है. रक्षा मंत्री और गृह मंत्री घटना की पल-पल की जानकारी ले रहे हैं और अधिकारियों से बात कर रहे हैं. घटना की मॉनिटरिंग की जा रही है और हेलिकॉप्टर के जरिये ऑपरेशन पर नजर बनाये हुए हैं. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हमने आतंकवादी हमले के मद्देनजर एहतियाती कदम के तौर पर सुंजवान इलाके में स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है.

वायुसेना भी ऑपरेशन से जुड़ा, पैरा कमांडो बुलाये गए

ऑपरेशन के लिए उधमपुर और सरसावा से पैरा कमांडो बुलाये गए हैं. कैंप में छिपे आतंकियों पर हेलिकॉप्टर से नजर रखी जा रही है. तनावपूर्ण माहौल में सभी को घरों में रहने की सलाह दी गई है और आस-पास के इलाकों के स्कूलों को बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं. घटना को लेकर गृहमंत्री ने जम्मू के डीजीपी से बात की और सेना ने भी चारों तरफ से घेराबंदी कर रखी है.

ऑपरेशन को जल्द ख़त्म करने के लिए बुलाये गए पैरा कमांडो:

पैरा कमांडो ऑपरेशन से जुड़ गए हैं और ये माना जा रहा है कि जल्दी ही इस ऑपरेशन को ख़त्म कर दिया जायेगा. अलग-अलग जगह छिपे होने के कारण लोगों को कोई नुकसान न हो, इसका ध्यान रखा जा रहा है. ऐसा अंदेशा है कि आतंकियों के दो ग्रुप अलग-अलग छिपे हो सकते हैं.

रक्षा मंत्री ने सेना प्रमुख बिपिन रावत से की बात

हमले को लेकर रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने सेना प्रमुख बिपिन रावत से बात की है. सेना प्रमुख ने उन्हें हमले से जुड़ी सारी जानकारी दी है. रक्षा मंत्री व्यक्तिगत रूप से नजर बनाए हुए हैं. सरकार हमले को लेकर कोई कोताही नहीं बरतना चाहती है.

कांग्रेस की आई प्रतिक्रिया

सेना कैंप पर हमले को लेकर कांग्रेस ने सधी हुई प्रतिक्रिया दी है. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ”ऑपरेशन चल रहा है इस पर कांग्रेस कुछ नहीं कहेगी लेकिन जिस तरह से आतंकी लगातार हमला कर रहे हैं. इस पर पाकिस्तान के नापाक इरादों को मजबूत जवाब देने का वक्त है. अभी हम सिर्फ यही प्रार्थना कर रहे हैं कि सभी जवान और उनके परिवार सुरक्षित रहें.

सेना ने आतंकियों को घेरा, कैंप में छिपे हैं आतंकी

हमले को लेकर रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने सेना प्रमुख बिपिन रावत से बात की है. सेना प्रमुख ने उन्हें हमले से जुड़ी सारी जानकारी दी है. रक्षा मंत्री व्यक्तिगत रूप से नजर बनाए हुए हैं. सरकार हमले को लेकर कोई कोताही नहीं बरतना चाहती है. सेना ने चारों तरफ से आतंकियों को घेर लिया है.

जम्मूकश्मीर विधानसभा में पाक मुर्दाबाद के लगे नारे

सेना ब्रिगेड पर हमले को लेकर जम्मू कश्मीर विधानसभा में हंगामा दो गया है. दरअसल इंस हंगामे के पीछे विधानसभा स्पीकर कविंद्र का एक बयान हैं जिसमें उन्होंने हमले के लिए रोहिंग्या मुसलमानों को जिम्मेदार बताया है. विधानसभा में हंगामे के दौरान बीजेपी विधायकों ने पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

महबूबा मुफ़्ती ने की हमले की निंदा:

सीएम मुफ़्ती ने हमले पर दुःख जताया और कहा कि हमले की जानकारी मिली, जिससे बहुत दुःख हुआ है.

डिप्टी सीएम निर्मल सिंह का बयान

जम्मू कश्मीर के डिप्टी सीएम निर्मल सिंह ने कहा कि हमले में पाकिस्तान का हाथ है. वहीं स्पीकर के रोहिंग्या मुसलमान वाले बयान पर उन्होंने कहा कि इस एंगल की जांच की जाएगी. उन्होंने कहा कि अभी हमारी प्राथमिकता जवानों के परिवार को नुकसान पहुंचाए बिना ऑपरेशन को खत्म करना है.

नेशनल कांफ्रेंस विधायक ने लगाये पाकिस्तान जिंदाबाद:

नेशनल कांफ्रेंस के विधायक लोन ने विधानसभा में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाये. अकबर लोन ने उस वक्त नारे लगाये जब बीजेपी विधायक पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे. सफाई देते हुए लोन ने कहा कि मैंने कह दिया तो कह दिया, इसमें तकलीफ क्या?

आखिरी चरण में ऑपरेशन

हमले के बाद पूरे जम्मू में सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर दिए गए हैं. उधमपुर में एंटी फिदायीन स्वायड को तौनात कर दिया गया है. ऑपरेशन को जल्द से जल्द खत्म करने के लिए सेना ने ऊधमपुर और सरसवा से पैरा कमांडो को बुलाया है.

अधिकांश फ्लैट्स खाली कराये गए

हाईवे पर आने-जाने वाले वाहनों की तलाशी ली जा रही है और सेना ने मोर्चा संभाल लिया है. उधमपुर हाईवे पर सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस का संयुक्त सघन तलाशी अभियान चल रहा है. सेना की तरफ से बयान आया है कि ऑपरेशन अभी भी जारी है और महिलाओं और बच्चों को देखते हुए सतर्कता बरती जा रही है. सेना अधिकारी ने बताया कि दो आतंकी कैंप में घुसने में कामयाब रहे लेकिन सेना जवाबी कार्रवाई कर रही है. वहीँ 26 में से 19 फ्लैट्स खाली करा लिए गए हैं.

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें