कर्नाटक चुनाव प्रचार के आखिरी पड़ाव में प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी धुआंधार जनसभा कर रहे है. पीएम मोदी आज बांगरपेट में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं.
प्रधानमंत्री अब तक कर्नाटक में 17 चुनावी रैलियां कर चुके हैं. अपनी रैलियों में वो जनता से भ्रष्टाचार में डूबी सिद्धरमैया सरकार को सिरे से उखाड़ फेंकने के लिए बीजेपी को वोट देने की अपील करते हैं.
पीएम मोदी के संबोधन की कुछ ख़ास बातें:
-कर्नाटक की जनता कांग्रेस की नियत जान गयी है.
-जहाँ जहाँ चुनाव हुआ, वहां वहां कांग्रेस हार गयी.
-कर्नाटक में कांग्रेस का क्या हुआ?
-कांग्रेस की कर्नाटक से विदाई की बारी
-कांग्रेस की नीतियों, कार्यों का मतलब है छह बिमारी.
-कांग्रेस 6 बिमैयों से ग्रसित है. यह 6 बीमारियाँ हैं-
1 कांग्रेस कल्चर, 2 क्राइम, 3 सांप्रदायिकता, 4 जातिवाद, 5 भ्रष्टाचार, 6 ठेकेदारी
-आज पूरा देश कांग्रेस के कल्चर को, कारनामों को, नेताओं को और कांग्रेस की नीयत को भली भांति पहचान गया है.
-हिन्दुस्तान में जहाँ-जहाँ चुनाव का मौका आया वहाँ से कांग्रेस साफ़ हो गयी, और कर्नाटका में से भी काग्रेस साफ़ होने वाली है,
-पांच साल में कांग्रेस ने कर्नाटक के लिए कुछ नहीं किया. कांग्रेस ने कर्नाटक को केवल बर्बाद किया है.
-कांग्रेस नामदारों का विकास करती है.
-कांग्रेस गरीबी देखने के लिए गरीबों के घर जाते हैं.
-शौचालय बनवाने को लेकर मुझ पर हमला करते हैं.
-घर में टॉयलेट ने होने की परेशानी क्या उन्हें नहीं पता?
पूर्व की मनमोहन सरकार पर हलमा:
-मनमोहन सिंह सरकार का रिमोट कंट्रोल मैडम सोनिया गांधी के हाथ में था.
-मेरी सरकार का रिमोट कंट्रोल देश की 125 करोड़ जनता के पास है
-सवा सौ लोग मेरे हाई कमान
-हमारा रिमोट लोगों के पास है.
-जैसा जनता कहती है वैसा चलता हूँ.
-जहाँ कांग्रेस वहां बुराई.
राहुल गाँधी के PM बनने के बयान पर पलटवार:
-कांग्रेस ने कर्नाटक की जनता के साथ अच्छा नहीं किया है. चुनाव बाद अब उसके जाने का वक्त है.
-कांग्रेस के नामदार (राहुल गांधी) सोने का चम्मच लेकर पैदा हुए हैं. और ये सोना भी कोलार वाला सोना नहीं ये तो विदेशों और भ्रष्टाचार से मिला सोना है
-पीएम मोदी ने राहुल गाँधी के पीएम बनने की ख्वाइश पर हमला किया.
-उन्होंने कहा, ‘इस तरह से खुद को प्रधानमन्त्री घोषित कर देना, घमंड है.
-दबंग की तरह लाइन में आ गये और बोले मैं पीएम बनूंगा.
-गठबंधन के दिग्गज नेताओं की अनदेखी की.