कर्नाटक के विधानसभा चुनाव होने मे अब बस 22 दिन रह गए हैं. और कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बीजेपी के राष्ट्रिय अध्यक्ष अमित शाह पर बातों से हमला करना भी शुरू कर दिया. इस बार के चुनाव में राजनीतिक पार्टियों का अहम मुद्दा हिंदुत्व ही रहेगा. इसीलिये सीएम सिद्धारमैया ने अमित शाह पर भी निशाना साध ही दिया.

अगले महीने है चुनाव:

कर्नाटक चुनाव बस होने ही वाले है,और राजनीतिक गर्मागर्मी का माहौल भी चल रहा है. इसी वक़्त राज्य के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रिय अध्यक्ष अमित शाह पर हमला बोलते हुए कहा कि अमित शाह मुझे कहते है कि मैं हिन्दू नहीं हूँ, बल्कि वे खुद हिन्दू नहीं है. वे भले ही हिंदुत्व को मानते हो लेकिन वे स्वयं जैन धर्म से हैं और यदि वे हिन्दू हैं तो कदम बढ़ाएं और आगे आकर सबके सामने कहें कि वे जैन नहीं बल्कि हिन्दू हैं.

आपको बता दें कर्नाटक के विधानसभा चुनाव 12 मई को होने वाले हैं और सभी राजनीतिक पार्टियाँ ज़ोरों शोरो से उसकी तैयारी मे लगी हुई हैं.

मालूम हो कुछ दिनों पहले चित्रागुदा मे एक रैली के दौरान बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने सीएम सिद्धारमैया पर निशाना साधते हुए कहा था कि वे हिंदुत्व विरोधी हैं. कर्नाटक की उस चुनावी रैली में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने आरोप लगाया कि ‘भगवा’ और ‘हिंदू आतंकवाद’ का इस्तेमाल कर कांग्रेस ने पूरे विश्व में भारत को बदनाम किया है. पिछले दिनों कर्नाटक में एक रैली के दौरान अमित शाह ने कहा, कांग्रेस के नेता पहले हमेशा इस शब्द का इस्तेमाल किया करते थे लेकिन अब वो इस बात से इनकार कर रहे हैं.

जावड़ेकर का सिद्धारमैया को जवाब:

कर्नाटक के सीएम के बयान के बाद बीजेपी नेता प्रकाश जावड़ेकर का जवाब आया है कि अमित शाह जी सनातन हिन्दू हैं. आने वाले चुनावों से कांग्रेस डर गयी है इसलिए वे ऐसे बयान दे रहे है.

CJI के खिलाफ विपक्ष ने दिया महाभियोग का नोटिस

 

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें