कर्नाटक में 224 में से 222 सीटों पर वोटिंग चल रही है. दोपहर तीन बजे तक 56 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है. राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस और बीजेपी दोनों के लिए यह चुनाव बेहद महत्वपूर्ण है. बता दे कि कर्नाटक में शाम 6 बजे तक 70 फीसदी मतदान हुए हैं.
दोपहर 2 बजे तक के परिणामों के आधार पर कर्नाटक में बीजेपी को सबसे ज्यादा वोट.
बीजेपी 41%
कांग्रेस 39%
जेडीएस 17%
अन्य 3%
41% के साथ बीजेपी 9 फीसदी वोटों से आगे हैं.
कर्नाटक के एग्जिट पोल में किसी भी दल को बहुमत नहीं मिलेगा. भाजपा को सबसे ज्यादा सीटें मिल रही है. बीजेपी को 97-109, कांग्रेस को 87-99, जेडीएस 21-30 सीटें मिलने का अनुमान.
कर्नाटक के एग्जिट पोल में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बन रही है. बीजेपी को 41 फीसदी, कांग्रेस को 39 फीसदी और जेडीएस को 17 फीसदी वोट मिलने का अनुमान.
55वीं सीट:
बीजेपी 23% कांग्रेस 38% जेडीएस 36% अन्य 3.4%
50वीं सीट:
बीजेपी 45% कांग्रेस 45% जेडीएस 07 अन्य 03%
35वीं सीट:
बीजेपी 45% कांग्रेस 38% जेडीएस 12% अन्य 54%
31वीं सीट:
बीजेपी 43% कांग्रेस 42% जेडीएस 10% अन्य 04%
30वीं सीट:
बीजेपी 44% कांग्रेस 35% जेडीएस 16% अन्य 05%
21वीं सीट:
बीजेपी 47% कांग्रेस 41% जेडीएस 07% अन्य 05%
किस दल को कितनी सीट: दोपहर 2 बजे तक
बीजेपी 97-109
कांग्रेस 87-99
जेडीएस 21-30
अन्य 1-8
2,654 उम्मीदवार आमने-सामने
चुनावी मैदान में कुल 2,654 उम्मीदवार आमने-सामने हैं, जिनमें 219 महिलाएं हैं. कांग्रेस के कुल 222, बीजेपी और जेडी-एस के 201-201, अन्य पार्टियों के 800 और 1,155 निर्दलीय उम्मीदवार मैदान में हैं. बेंगलुरू से लगभग 450 उम्मीदवार चुनावी मैदान में किस्मत आजमां रहे हैं.