कर्नाटक में विधानसभा चुनाव में 1 हफ्ता भी नही बचा है. इस बीच आज कर्नाटक की जनता का एक ओपिनियन पोल हुआ है. इस पोल के परिणाम से कई चौकाने वाले आकड़े सामने आये हैं और काफी कुछ बदल सकने की सम्भावनाये भी दिखी. 

इस आखिरी पोल के साथ चुनाव से सम्बन्धित कई चीज़े साफ़ हो जाएँगी.

बता दें कि इस चुनाव में शुरू से लिंगायत समाज को लेकर राजनीति की गयी. लिंगायत समाज का वोट बैंक बेहद जरुरी माना जाता है . 56 विधानसभा सीटों की 224 बूथों पर जाकर 4929 लोगों की राय ली गई है. कर्नाटक की जनता से कई सवाल किये गये, उन सवालों के साथ कर्नाटक की जनता की राय से 12 मई को होने वाले चुनाव स्पष्ट हो जायेंगे.

सवाल: लिंगायत समाज का वोट किसके साथ?

सर्वे के मुताबिक लिंगायत समाज का वोट बीजेपी के साथ  हैं.

कांग्रेस 16%

भाजपा 61%

जेडीएस 11%

कर्नाटक: पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों पर राहुल की बैलगाड़ी और साइकिल रैली

सवाल: सिद्दारमैया का कार्यकाल कैसा रहा?

सर्वे के मुताबिक मुख्यमंत्री के कार्यकाल से लोग खुश हैं.

बहुत अच्छा-29%

अच्छा-23%

खराब-15%

बहुत खराब-10%

सवाल: मोदी का कार्यकाल कैसा रहा?

बहुत अच्छा 23%

अच्छा 45%

खराब 16%

बहुत खराब 12%

सर्वे के मुताबिक केंद्र में पीएम मोदी के काम से लोग खुश है.

सवाल: कौन सी पार्टी सबसे भ्रष्ट है?

बीजेपी 44%

कांग्रेस 41%

जेडीएस 4%

जनता ने कांग्रेस से ज्यादा भाजपा को भ्रष्ट माना.

कर्नाटक चुनाव प्रचार में उतरे मनमोहन सिंह, मोदी सरकार पर किया जमकर हमला

सवाल: विकास के लिए कौन सी पार्टी बेहतर?

कांग्रेस 38%

बीजेपी 32%

जेडीएस 24%

विकास के लिए कांग्रेस बेहतर

सवाल: गाँव के वोटर किसके साथ ?

कांग्रेस 39%

बीजेपी 32%

जेडीएस 23%

सवाल: ? CM के तौर पर लोगों की पहली पसंद कौन?

कांग्रेस के सिद्धारमैया 33%

बीजेपी के येदुयुप्पा

सर्वे में सिद्धारमैया पहली पसंद है.

सवाल: वोट शेयर में किसके कितने वोट?

कांग्रेस  38%

बीजेपी 33%

जेडीएस 22%

सवाल: किस दल को कितनी सीट?

कांग्रेस  92- 102

बीजेपी 72- 89

जेडीएस

किसी भी दल को बहुमत नहीं मिलेगा, पर कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी.

38 प्रतिशत जनता कांग्रेस के साथ, बीजेपी पिछड़ी
कांग्रेस- 38 %
बीजेपी -33 %
जेडीएस- 22%

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें