कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस सरकार के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह के लिए विपक्ष के नेताओं का पहुंचना शुरू हो गया है. जेडीएस-कांग्रेस गठबंधन का नेतृत्व कर रहे एचडी कुमारस्वामी बुधवार शाम साढ़े चार बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.
शुक्रवार को होगा फ्लोर टेस्ट:
आज कर्नाटक में जेडीएस के एचडी कुमारस्वामी सीएम पद की शपथ लेने जा रहे है. उनके शपथ ग्रहण स्मक्रोह में विपक्षी नेताओं का आना शुरू हो चुका हैं. इसी कड़ी में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू बेंगलुरु पहुंच गए हैं, जबकि तेजस्वी यादव, मायावती, ममता बनर्जी भी बेंगलुरु पहुंचे हैं.
राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने ट्वीट कर कुमारस्वामी और जी. परमेश्वर को शुभकामनाएं दी हैं. शपथ ग्रहण समारोह में विपक्ष के कई नेता और कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी शरीक होंगे.
Live अपडेट्स:
-मंच पर एक साथ आया पूरा विपक्ष
-कांग्रेस के परमेश्वरा ने ले की उपमुख्यमंत्री पद की शपथ.
-कुमारस्वामी ने ली शपथ.
-राहुल गाँधी और सोनिया गाँधी पहुंची. मायावती से मिले सोनिया राहुल.
कुमारस्वामी ने ली शपथ
-विधानसभा पहुंचे कुमारस्वामी, कुछ ही देर में लेगें शपथ
-कर्नाटक के नए नवनिर्वाचित सीएम कुमारस्वामी के शपथ ग्रहण में विपक्ष अपनी एकता दिखाने की कोशिश कर रहा है. मंच पर मायावती और अखिलेश यादव अगल बगल की कुर्सी पर बैठे. दोनों ने एक दूसरे का अभिवादन भी किया.
-शरद यादव भी पहुँच गये हैं. अखिलेश और शरद यादव गले मिले.
अखिलेश माया साथ:
-समारोह स्थल पर एक दुसरे से मिले अखिलेश और मायावती.
– कार्यक्रम में सोनिया और राहुल गांधी के पोस्टर्स दिखे.
–अजित सिंह और कमल हासन शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने पहुंचे
-उच्च अधिकारी शपथग्रहण मंच पर पहुंचे.
– यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कर्नाटक की नवनिर्वाचित विधानसभा को संबोधित किया.
UPA Chairperson Smt Sonia Gandhi & Congress President @RahulGandhi address the newly elected Congress MLAs in Bengaluru. pic.twitter.com/hgEwKKlfdo
— Congress (@INCIndia) May 23, 2018
-बैंगलोर में कुमारस्वामी के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू और सीताराम येचुरी ने की मुलाकात.
-विधानसभा परिसर में होने वाले शपथ ग्रहण कार्यक्रम के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं. यहां एक लाख लोगों के बैठने के लिए कुर्सियां लगाई गई हैं. वहीं समारोह स्थल पर 3 हजार वीआईपी मेहमानों के अलग बैठने का भी इंतजाम किया गया है.
-“कोई भी दुखी नहीं है, हम सब एक साथ हैं. हमारी सरकार सत्ता में आई है. मैंने कभी नहीं कहा कि मैं कर्नाटक मुख्यमंत्री पद का इच्छुक हूं. सब कुठ ठीक है.” डी.के शिवकुमार
-एचडी कुमारस्वामी के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे बेंगलुरु पहुंचे पूर्व यूपी सीएम अखिलेश यादव
-आंध्र प्रदेश सीएम चंद्रबाबू नायडू और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी भी शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने बेंगलुरु पहुंची.
-सीताराम येचुरी और शरद पवार बेंगलुरु पहुंचे.
– कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, सोनिया गांधी शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे.