मणिपुर के इम्फाल से एक बड़ी खबर आई है. अभी अभी जानकारी मिली है कि यहाँ एक IED धमाके में दो बीएसएफ जवानों की मौत हो गयी. इस धमाके में एक स्थानीय व्यक्ति की भी जान चली गयी है.
किसी ने नहीं ली है अभी धमाके की जिम्मेदारी:
मणिपुर के इम्फाल स्थित BSF सेक्टर हेडक्वार्टर्स कोइरेंगी कैंपस के नजदीक बुधवार को हुए IED धमाके में दो बीएसएफ जवानों और एक नागरिक की जान चली गई है. इस धमाके में एक जवान और एक नागरिक के गंभीर रूप से घायल होने की भी खबर है. इन घायलों को अस्पताल ले जाया गया है.
इस धमाके से आसपास की दुकानों को भी नुकसान हुआ है. फिलहाल इस धमाके की जिम्मेदारी किसी गुट ने नहीं ली है. हालांकि यह उग्रवाद प्रभावित इलाका है. मणिपुर की सीमाएं म्यांमार से सटी हुई हैं. इससे पहले भी मणिपुर में उग्रवादी अर्द्धसैनिक बल के जवानों को निशाना बनाते रहे हैं. कई बाद सुरक्षा बलों के हथियारों को लूटने की घटनाएं भी सामने आ चुकी हैं.
उग्रवादी प्रभावित है मणिपुर:
पिछले साल के आखिरी में मणिपुर में अर्द्धसैनिक बल के जवानों और भारी हथियारों से लैस उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ देखने को मिली थी, इसमें एक उग्रवादी मारा भी गया था. यह मुठभेड़ म्यांमार सीमा से सटी मणिपुर के चंदेल जिले में हुई थी.
बता दे कि मणिपुर में पिछले महीने भी एक बम धमाके में दो मजदूर घायल हो गए। दोनों मजदूर दूसरे प्रदेशों से यहां मजदूरी करने आए थे। यह ब्लास्ट थौबल जिले के थौबल खुन्नोऊ क्षेत्र में हुआ था।