मुंबई में उद्योगपतियों के साथ नाश्ता करेंगे नेतन्याहू, 26/11 हमले में मारे गये लोगों को देंगे श्रद्धांजलि
भारत यात्रा पर पहुंचे नेतन्याहू का सुबह का नाश्ता उद्योगजगत के चुनींदा प्रमुख उद्योगपतियों के साथ होगा. इनमें महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा समूह के आनंद महिन्द्रा, पिरामल उद्योग समूह के अजय पिरामल, गोदरेज समूह के आदि गोरदेज और आईसीआईसीआई बैंक की प्रमुख चंदा कोचर के उपस्थित रहने की संभावना है.
नेतन्याहू इस साल के हमारे पहले महत्वपूर्ण अतिथि हैं : पीएम मोदी
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का मुंबई दौरा काफी व्यस्त रहने की उम्मीद है. इस दौरान वह उद्योगपतियों के साथ नाश्ता करेंगे, उसके बाद 26/11 के आतंकवादी हमले में मारे गये लोगों को श्रद्धांजलि देंगे.
इसके साथ ही वे दूसरे कार्यक्रमों के साथ ही बालीवुड के एक कार्यक्रम में भी भाग लेंगे.
भारत यात्रा पर पहुंचे नेतन्याहू का सुबह का नाश्ता उद्योगजगत के चुनींदा प्रमुख उद्योगपतियों के साथ होगा. इनमें महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा समूह के आनंद महिन्द्रा, पिरामल उद्योग समूह के अजय पिरामल, गोदरेज समूह के आदि गोरदेज और आईसीआईसीआई बैंक की प्रमुख चंदा कोचर के उपस्थित रहने की संभावना है.
नेतन्याहू के स्वागत के लिए पीएम मोदी ने तोड़ा प्रोटोकॉल
इसके बाद नेतन्याहू दक्षिण मुंबई में भारत- इजरायल सम्मेलन को संबोधित करेंगे. इस सम्मेलन में महाराष्टू के मुख्यमंत्री देवेंन्द्र फडणवीस भी उपस्थित होंगे. नेतन्याहू और मुख्यमंत्री फडणवीस के बीच अलग से बैठक भी होगी जिसके बाद फडणवीस की तरफ से नेतन्याहू और उनके साथ आये प्रतिनिधिमंडल के लिये दोपहर का भोजन रखा गया है.
सीएम योगी और नेतन्याहू के बीच यूपी के विकास बढ़ाने के लिए हुई वार्ता
इस कार्यक्रम के बाद नेतन्याहू मुंबई में 2008 में 26/11 के आतंकवादी हमले में मारे गये लोगों को श्रद्धांजलि देने जायेंगे.
इसके बाद नेतन्याहू नरीमन हाउस जायेंगे जहां वह 11 साल के मोशे हॉजबर्ग से मिलेंगे.
मोशे के पिता रबी गेवरिल हॉजबर्ग और माता रिवका नरीमन हाउस पर 2008 में हुये आतंकवादी हमले में मारे गये थे. मोशे कल ही मुंबई पहुंचे हैं.
मोशे उस स्थान पर नौ साल बाद लौटे हैं जहां उनका बचपन बीता था.
नेतन्याहू इसके बाद ताज होटल में यहूदी समुदाय के 25 से 30 लोगों से मुलाकात करेंगे